चमत्कारी हैं हनुमान चालीसा की ये 5 चौपाइयां, हनुमान जयंती पर जरूर करें जाप

आध्यात्म
Updated Mar 28, 2018 | 18:15 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

हनुमान चालीसा का जाप कई तरह के लाभ देने वाला माना जाता है। अगर हनुमान जयंती पर आप पूरी चालीसा नहीं पढ़ पाते हैं तो इन चौपाइयों का जाप जरूर करें -

Hanuman  |  तस्वीर साभार: BCCL

नई द‍िल्‍ली : श्री हनुमान चालीसा के जाप के कई फायदे बताए गए हैं। हनुमान चालीसा के रचनाकार गोस्वामी तुलसीदास जी माने जाते हैं। इसीलिए 'रामचरितमानस' की तरह ही हनुमान गुणगाथा भी फलदायी मानी गई है। हनुमान जयंती पर पवनपुत्र की पूरी श्रद्धा से वंदना करने के साथ ही उनकी चालीसा का जाप भय और डर को दूर कर संपन्‍नता की मनोकामना की पूर्ति करता है। 

वैसे हनुमान चालीसा का जाप क्‍यों फायदेमंद माना जाता है, इसकी भी एक बड़ी वजह बताई गई है। यह कथा हनुमान जी के बाल अवतार से जुड़ी है। बचपन में जब हनुमानजी को काफी भूख लगी थी तो उन्होंने आसमान में चमकते हुए सूरज को एक फल समझ लिया था। उनके पास तब ऐसी शक्तियां थीं जिसके द्वारा वे उड़कर सूरज को निगलने के लिए आगे बढ़े, लेकिन तभी देवराज इन्द्र ने उन पर ऐसा प्रहार क‍िया कि वे मूर्छित हो गए।

जब यह बात वायु देव को पता चली तो वे काफी नाराज हुए। फ‍िर यह पता लगने पर कि हनुमानजी वास्‍तव में भगवान शिव के रुद्र अवतार हैं, तो सभी देवताओं ने हनुमानजी को कई शक्तियां दीं। माना जाता है कि इन्‍हीं मंत्रों और शक्‍त‍ियों के सार को गोस्वामी तुलसीदास ने हनुमान चालीसा में वर्णित किया है। इसलिए हनुमान चालीसा पाठ को चमत्कारी माना गया है।

Also Read : हनुमान जयंती 2018 : ये है मुहूर्त, पूजा में भूलकर भी ना करें ये गलतियां

हनुमान जयंती पर पवनपुत्र की चालीसा का जाप आपको तमाम लाभ देगा। अगर आप पूरा जाप न कर सकें तो इन 5 चमत्‍कारी चौपाइयों का जाप कर सकते हैं - 

1. भूत-पिशाच निकट नहीं आवे। महावीर जब नाम सुनावे।।
कौन करे जाप : इस चौपाइ का निरंतर जाप उस व्यक्ति को करना चाहिए जिसे किसी का भय सताता हो। सुबह और शाम में 108 बार जाप किया जाए तो सभी प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है।

2. नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।।
कौन करे जाप :
यदि कोई व्यक्ति बीमारियों से घिरा रहता है, अनेक इलाज कराने के बाद भी वह सुख नही पा रहा, तो उसे इस चौपाई का जाप करना चाहिए।

Also Read : हनुमान जी हर लेंगे धन का कष्‍ट, मंगलवार करें पीपल का पूजन

Also Read : सूर्यदेव की पुत्री से हुआ था हनुमान का व‍िवाह, क्‍या है इसका राज

3. अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता। अस बर दीन जानकी माता।।
कौन करे जाप :यह चौपाई व्यक्ति को समस्याओं से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। यदि किसी को भी जीवन में शक्तियों की प्राप्ति करनी हो, ताकि वह कठिन समय में खुद को कमजोर ना पाए तो सुबह के समय आधा घंटा इन पंक्तियों का जाप फायदा देगा। 

4. विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करिबे को आतुर।।
कौन करे जाप : यदि किसी व्यक्ति को विद्या और धन चाहिए तो इन पंक्तियों के जप से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है। 

5. भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्रजी के काज संवारे।।
कौन करे जाप : जीवन में ऐसा कई बार होता है कि तमाम कोशिशों के बावजूद कार्य में विघ्न प्रकट होते हैं। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो उपरोक्त दी गई चौपाई का कम से कम 108 बार जप करें, लाभ होगा।

वैसे बहुत कम लोग जानते हैं कि हिन्दू धर्म में हनुमान जी की आराधना हेतु 'हनुमान चालीसा' का पाठ सर्वमान्य साधन है। इसका पाठ सनातन जगत में जितना प्रचलित है, उतना किसी और वंदना या पूजन आदि में नहीं दिखाई देता।

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर