सावन मास शिव जी को समर्पित है, लेकिन इस पवित्र माह में अन्य देवताओं की पूजा से भी विशेष पुण्य लाभ मिलते हैं। सावन मास में यदि मंगलवार के दिन हनुमान जी को कुछ खास चीजें चढ़ाई जाएं तो मनुष्य के बहुत से संकट दूर होते हैं और उनकी कामनाएं भी पूर्ण होती हैं। सावन मास में हनुमान जी की पूजा इसलिए भी खास होती है क्योंकि वह शिव के ही अवतार हैं।
Sawan mein Hanuman puja ka mahatva
सावन में हनुमान जी की पूजा विशेष तरीके से करनी चाहिए और कुछ खास चीजों को जरूर उन्हें समर्पित करना चाहिए। शिवपुराण में भी लिखा है कि शिव अवतार की पूजा से शिव जी भी प्रसन्न होते हैं।
Sawan mein Hanuman puja kaise karein : सावन मास में हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीजें, मिलेगा पुण्यलाभ
सावन मास में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए किए गए ये उपाय बेहद कारगर हैं और इससे मनुष्य के हर संकट दूर होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल