बैसाखी हर साल 13 अप्रैल को मनाई जाती है और हर 36 साल में इसे 14 अप्रैल को सेलिब्रेट किया जाता है। बैसाखी सिखों का खास त्योहार है, जिसे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन पंजाब के किसान सर्दियों की फसल काटने के बाद नए साल का जश्न मनाते हैं।
पंजाब और इसके आस-पास के राज्यों में इस त्योहार को हर्षोल्लास से मनाया जाता है। आप भी इस पर्व की तैयारियां कर रहे होंगे। साथ ही इस खास दिन के लिए प्रियजनों के लिए खास संदेश भी जरूरी हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं बैसाखी के कुछ खास मैसेज जिन्हें आप व्हाट्सऐप, फेसबुक पर शेयर कर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई दे सकते हैं।
1. नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ,
रखकर सब चिंताओं को एक ओर मिलकर गीत खुशी के गाओ
और बैसाखी का त्योहार मनाओ
2. बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है,
हैप्पी बैसाखी
3. सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन
4. नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
5. May waheguru ji fulfil all desires and bless you with lots of happiness and success. Happy Baisakhi!
6. Sending my heartiest wishes to you and your family on the auspicious occasion of Baisakhi. May this be the beginning of a happier and healthier year ahead!
7. सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको,
ये नयी सुबह कल रात के बाद
हैप्पी बैसाखी
8. नच ले गाले हमारे साथ,
आयी है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,
और न कर तूं दुनिया की परवाह
बैसाखी मुबारक हो
9. बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है
बैसाखी की शुभकामनाएं
10. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ और सब मिलकर खुशी मनाओ
हैप्पी बैसाखी 2020
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल