Happy Sawan Somwar 2020: पहले सावन सोमवार पर WhatsApp Message wishes भेजकर दें शुभेच्छा, लगाएं ये Status

Happy Sawan Somwar 2020 Wishes and Quotes: सावन या श्रावण भगवान शिव को समर्पित सबसे पवित्र महीनों में से एक है। इस दिन आज ये बधाई संदेश, कोट्स भेजकर महादेव को करें प्रणाम...

Happy Sawan Somvar 2020 wishes, सावन के तीसरे सोमवार की शुभकामनाएं
Haapy Sawan wishes, सावन सोमवार की शुभकामनाएं 
मुख्य बातें
  • 6 जुलाई को शुरु हो रहा है सावन का शुभ महीना
  • साल 2020 में सोमवार से हो रही है पवित्र मास की शुरुआत
  • सावन के पहले सोमवार की शुभकामना देने के लिए करें इन बधाई संदेशों का इस्तेमाल

Sawan 2020 Hindi and English Wishes: 6 जुलाई यानि आज से सावन या श्रावण मास का महीना शुरू हो रहा है। आज के दिन से ही भक्त महादेव शिव शंभु की आराधना में लीन होंगे। श्रावण का शुभ हिंदू महीना आज से पूर्णिमांत कैलेंडर के अनुसार शुरू हो गया है। भगवान शिव को समर्पित यह महीना सोमवर व्रत के लिए भी जाना जाता है। भगवान शिव को श्रद्धा अर्पित करने के लिए श्रावण के दौरान हर सोमवार को भक्त उपवास करते हैं।

सावन की शुरुआत के साथ लोग एक दूसरे को फोन पर बधाई संदेश भी भेजते हैं। अगर आप भी सावन की शुभेच्छा (Sawan 2020 quotes and wishe messages) परिचितों को देना चाहते हैं तो यहां दिए बधाई संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता,
    इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब,
    नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
    अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,
    हर हर महादेव शिव शम्भु।
  2. कर्ता करे ना कर सके,
    शिव करे सो होय,
    तीन लोक नौ खंड में,
    महाकाल से बड़ा ना कोय।
    सावन माह की शुभकामनाएं

  3. शिव सत्य है, शिव अनंत है,
    शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
    शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
    शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
    आओ भगवान शिव का नमन करें,
    उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
    सावन सोमवार की शुभकामनाएं
    Happy Sawan wishes messages

  4. मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
    नदी के किनारे सूरज की लाली।
    जिंदगी लाए खुशी की बहार,
    मुबारक हो आपको सावन का सोमवार

  5. एक पुष्प, एक बेलपत्र
    एक लोटा जल की धार
    कर दे सबका उद्धार
    सावन 2020 माह की शुभकामनाएं।

  6. भक्ति में है शक्ति बंधू,
    शक्ति में संसार है,
    त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
    उन शिव जी का आज त्यौहार है
    सावन 2020 के सोमवार की बधाई
    Happy Sawan somvar quotes in hindi

  7. May Lord Shiva give power and strength to everyone. Wishing you and your family Happy Sawan 2020!

  8. Shiv ki shakti, Bhole ki bhakti, khushiyon ki bahar de, Mahadev ki kripa se aapko zindgi ke har kadam par safalta mile. Happy Month of Sawan 2020!

  9. Shiv ki mahima aprampar! Shiv karte sabka udhdhaar,
    Unki kripa ham sab par sada bani rahe,
    Aur bhole shankar hamare jeevan mein khushi hi khushi bhar dein.
    Om Namah Shivaay! Happy Sawan 2020!
    Happy Sawan messages

  10. Let us pray sacred mantras in the praise of eternal savior. Wish you be blessed by Lord Shiva. Happy Sawan!

सोमवार भगवान शिव को समर्पित दिन है। सिर्फ श्रावण के दौरान ही नहीं, पूरे साल भोलेनाथ की पूजा सोमवार को की जाती है। लेकिन श्रावण या सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्व है इसलिए अपने मनोवांचित फल के लिए जितना हो सके महादेव के करीब आने की कोशिश करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर