Hartalika Songs: अनुराधा पौडवाल और श्रेया घोषाल के इन टॉप भजन और गीत के बिना अधूरा है ये त्‍यौहार- Video 

आध्यात्म
Updated Aug 29, 2019 | 11:27 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hartalika Teej Vrat Songs: इस बार हरतालिका व्रत 2 सितंबर को रखा जाएगा। इस दिन के लिये विशेष गाने और भजन भी बजाए और गाए जाते हैं, यहां सुनें ट्रेंडिंग गीत...

 Hartalika Teej
Hartalika Teej   |  तस्वीर साभार: YouTube

Hartalika Songs: सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा पर्व हरताल‍िका तीज हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस दिन जहां कुंवारी कन्‍याएं मनचाहे वर के लिए व्रत रखती हैं वहीं सुहागिन महिलाएं इस व्रत को अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। यह व्रत बेहद कठिन माना जाता है क्‍योंकि इसमें न तो कुछ खा सकते हैं और न ही पी सकते हैं। 

इस बार हरतालिका व्रत 2 सितंबर को रखा जाएगा। यदि कोई महिला घर पर हरतालिका व्रत की पूजा कर रही है तो उसे पहले मिट्टी और बालू से भगवान शिव, पार्वती और श्री गणेश की प्रतिमा बना लेनी चाहिये। इन प्रतिमाओं को उचित आसान दें तथा रंगोली से सजाएं। एक घड़े पर श्री फल रखें और विधिवत कलश पूजन करें। उसके बाद श्री गणेश जी की पूजा करें और फिर इसके बाद शिव और अंतिम में माता पार्वती की विधवत पूजा करके श्रृंगार का सामान अर्पित करें। पूजा पूरी होने के बाद हरितालिका व्रत की कथा पढ़ें और उसके बाद आरती करें। इस दिन के लिये विशेष गाने और भजन भी बजाए जाते हैं, जिसका वीडियो आप नीचे देख सकती हैं...

हरतालिका तीज का पारण करने के लिए  ककड़ी का प्रयोग किया जाता है। जो महिलाएं बीमार या वृद्ध हैं वो फलाहारी व्रत रहें। इस व्रत को बिना बैठाए कदापि ना छोड़ें।

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर