नई दिल्ली: ज्योतिष विद्या एक ऐसी विद्या है जिससे हम किसी का भी भविष्य जान सकते हैं। हस्तरेखा ज्योतिष में हाथेली पर मौजूद रेखाओं के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है। आपने भी ध्यान दिया होगा कि आपकी हथेली पर कई रेखाएं बनी होंगी जिसे देख कर आप सोचते होंगे कि इसका क्या मतलब होता होगा। हाथ की रेखाओं से ना केवल मनुष्य के चरित्र और स्वभाव के बारे में पता चलता है बल्कि मनुष्य के भविष्य को लेकर भी कई बातें पता चलती हैं।
हथेली में अगर कोई रेखा एक दूसरे को काटती है तो वह क्रास यानी X का निशान बनाती है। हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो इसके अलग-अलग जगहों पर होने के अलग-अलग मायने होते हैं। माना जाता है कि जिनके हाथों में X का निशान होता है वह व्यक्ति बहुत ज्ञानी, बड़ा नेता या फिर कोई बड़ा काम करने वाला इंसान होता है। यही नहीं, इन लोगों की सिक्स्थ सेंस भी जबरदस्त मानी जाती है और हमेशा दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं। ऐसे लोगों के आसपास एक अलग तरह की एनर्जी होती है जिससे इनको दूसरों के बीच हमेशा एक खास जगह मिलती है।
Also Read: छोटे बच्चों को क्यों लगाते हैं काला टीका, जानें इसका सही तरीका
इनमें लीडर बनने के गुण होते हैं
जिन लोगोंं की हथेली पर इस तरह का निशान होता है वो अपने आस पास के लोंगो को हर वक्त प्रेरणा देने का काम करते रहते हैं। ऐसे लोगों के मरने के बाद भी इनका नाम सालों साल लोगोंं के दिलों में जिंदा रहता है। इसके अलावा सफलता इनके हमेशा कदम चूमती है।
इनकी छठी इंद्री होती है तेज
इन लोगोंं की छठी इंद्री या अंतर्ज्ञान काफी तेज होता है। इन्हें पहले से आने वाले खतरे का पहले ही पता चल जाता है। इस दौरान इनके चारों ओर एक विशेष एनर्जी साइकिल बनने लगती है, जिसका अंदाजा आम आदमी लगा भी नहीं सकता।
Also Read: पत्नी के पैर से जुड़े हैं पति के भविष्य के रहस्य, जानिए क्या कहते हैं शास्त्र
इन्हें झूठे लोगोंं से होती है सख्त नफरत
ऐसे लोगोंं से अगर आपने झूठ बोलने की कोशिश की तो आप उनकी नजर से उतर जाएंगे। हो सकता है कि वे आपको माफ कर दें मगर आपकी हरकत को वे कभी नहीं भूलेंगे। ये बड़े ही लकी होते हैं, जिनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
धर्म व अन्य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल