हरितालिका तीज के दिन गौरी-शंकर का पूजन किया जाता है। यह व्रत हस्त नक्षत्र में होता है और इसे विवाहित ही नहीं कुंवारी कन्याएं भी कर सकती हैं। अखंड सौभाग्य के लिए ये व्रत बेहद खास होता है। हरतालिका तीज निर्जला व्रत होता है और ये कठिन व्रत में शुमार है। नई नेवली दुल्हन के लिए इस व्रत को करना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है, लेकिन इस व्रत कि खासियत ये है कि इस व्रत की तैयारी करने और उत्साह में व्रत कब पूरा हो जाता है पता नहीं चलता।
हरितालिका तीज पर अपनी सास को या अपने से बढ़ी महिला को सुहाग और श्रृंगार का समान सजा कर सिंधारा तैयार करना भी तीज का अभिन्न अंग है। नई नवेली दुल्हन के लिए व्रत के नियम और विधि को जानना जरूरी है। तो जाने इस व्रत की विधि और पूजा करने का तरीका और पूजा सामग्री को जानें।
हरतालिका तीज की पूजन सामग्री में इन चीजों को जरूर रखें
गीली काली मिट्टी या बालू रेत, ताकि इससे शिव-पार्वती को बनाया जा सके। इसके अलावा बेलपत्र, शमी पत्र, केले का पत्ता, धतूरे का फल एवं फूल, अकांव का फूल, तुलसी, मंजरी, जनैव, नाडा, वस्त्र, फल एवं फूल पत्ते।
पार्वती मां के लिए सुहाग सामग्री
मेहंदी, चूड़ी, बिछिया, काजल, बिंदी, कुमकुम, सिंदूर, कंघी, महावर, मेहंदी आदि। इसके बाद श्रीफल, कलश, अबीर, चन्दन, घी-तेल, कपूर, कुमकुम, दीपक, घी, दही, शक्कर, दूध, शहद पंचामृत के लिए।
ऐसे करें हरतालिका तीज व्रत की पूजा
तीज पर नवविवाहिताओं को बड़े-बुजुर्गों का आर्शीवाद जरूर लेना चाहिए। खास कर अपनी सास या सास समान माताओं का।
धर्म व अन्य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल