शुक्रवार को करें गुड़ का यह छोटा सा उपाय, मां लक्ष्‍मी आपको बनाएंगी मलामाल 

आध्यात्म
Updated Jun 20, 2019 | 15:02 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

जीवन में सुख प्राप्‍ति के लिये शुक्रवार को गुड़ से किया उपाय बेहद सफल रहता है। माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए यहां पढ़ें जरूरी उपाय। 

How to Please Goddess Lakshmi
Goddess Lakshmi   |  तस्वीर साभार: Instagram

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी का माना जाता है। इस दिन यदि आप धन, सम्‍मान और यश की कामना करने के अलावा अपने जीवन में आ रहे उतार-चढ़ाव को भी दूर करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन प्राचीन ज्योतिषीय उपाय का सहारा जरूर लें। आज शुक्रवार के दिन हम आपको छोटा सा गुड़ का उपाय बताएंगे जिसको शुक्रवार के दिन करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होंगी। 

ऐसा करने से न सिर्फ आपके घर में धन की वर्षा होगी बल्‍कि जीवन से दुख भी कटेगा। इन टोटके और उपायों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता, फिर भी लोगों के बीच इनकी मान्यता प्राचीनकाल से ही बनी हुई है। यदि आप हर शुक्रवार को मंदिर में जा कर मां लक्ष्‍मी की पूजा करते हैं और प्रसाद चढ़ाते हैं तो हम आपका काम और भी आसान बना सकते हैं। यदि आपके घर में थोड़ा सा भी गुड़ है तो उसका उपाय कर अपनी किस्मत के सितारे चमका सकते हैं। 

 शुक्रवार को करें गुड़ का यह छोटा सा उपाय

  • शुक्रवार को घी का दान करने से जीवन में खुशियां आती हैं। यही नहीं धन का भी लाभ मिलता है। 
  • यदि आपको दुर्घटना से डर लगता है तो तांबें के बर्तन में गुड़ रखकर मां लक्ष्‍मी के मंदिर में दान करें। ऐसा करने के बाद मंदिर में ही बैठ कर मां लक्ष्‍मी का पाठ करें। इससे आप आकस्‍मिक दुर्घटना से बचे रहेंगे।
  • यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो शुक्रवार को गुड़ खाकर जल पीकर कार्य प्रारंभ करें। 
  • यदि शुक्रवार के दिन गुड़ दान करें तो इससे आपके पित्र खुश होते हैं और आपको वैभवशाली होने का वरदान प्रदान करते हैं। 
  • शुक्रवार के दिन ब्राहमण और गरीबों को अनाज में गुड़ मिला कर दान करना चाहिये। इससे जीवन में आने वाले सभी कष्‍टों से मुक्‍ति मिलती है। 
  • इस दिन काले तिल का भी दान करने से जीवन से नाकारात्‍मक शक्‍तियों का नाश होता है। 

धन पाने के लिये शुक्रवार के दिन एक छोटा सा उपवास रखें। इस दिन एक दक्षिणावर्ती शंख में जल भर कर भगवान विष्‍णु का अभिषेक करें। इसे लगातार तीन शुक्रवार तक बिना भूले करें। 

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर