July 2022 Vrat Festival Calendar List: धार्मिक दृष्टिकोण से जुलाई का महीना बेहद खास होने वाला है। इस माह पूजा-पाठ के लिए कई व्रत-त्योहार पड़ेंगे। हिंदू कैलेंडर के अनुसार जुलाई माह में आषाढ़ और सावन माह दोनों पड़ते हैं। खास बात यह है कि जुलाई माह की शुरुआत ही जगन्नाथ रथयात्रा के साथ हो रही है। वहीं इसी माह से सावन और चातुर्मास भी शुरू हो जाएंगे। जुलाई में देवशयनी एकादशी, विनायक चतुर्थी, स्कंद षष्ठी, वैवस्वत पूजा, गुरु पूर्णिमा और हरियाली तीज जैसे कई व्रत पड़ेंगे। देखते हैं जुलाई महीने में पड़ते वाले व्रत-त्योहारों की पूरा लिस्ट..
जुलाई में पड़ने वाले व्रत-त्योहार
ये हैं खास त्योहार
Also Read: Sawan Month 2022: सावन माह का हर दिन है फलदायी, इस विधि से पूजा करने पर भोलेनाथ देते है मनवांछित फल
जगन्नाथ रथयात्रा
जुलाई माह की शुरुआत ही जगन्नाथ रथयात्रा के साथ हो रही है। 1 जुलाई को रथयात्रा निकाली जाएगी। कहा जाता है कि इसी दिन भगवान जगन्नाथ साल में एक बार इसी दिन अपनी मौसी गुंडिचा माता के मंदिर जाते हैं।
देवशयनी एकादशी व चातुर्मास
देवशयनी एकादशी का व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा। सभी एकादशी में देवशयनी एकादशी इसलिए भी खास होती है, क्योंकि इस इस एकादशी से ही भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में सो जाते हैं और इस दिन से चातुर्मास शुरू हो जाता है।
सावन का महीना
हिंदू धर्म में सावन को पवित्र और पावन माह माना गया है। शिवजी की पूजा के लिए यह माह उत्तम होता है। सावन शिवजी का प्रिय महीना होता है। इसलिए शिव भक्तों को इस माह का बेसब्री से इंतजार रहता है।
हरतालिका तीज
सावन माह में पड़ने वाली हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं। एक मान्यता यह भी है कि इसी दिन शिवजी और माता पार्वती का मिलन भी हुआ था। जुलाई के आखिर में यानी 31 जुलाई को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा।
(डिस्क्लेमर: यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल