केदानराथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। इस मंदिर और इसके शिवलिंग को लेकर कई बातें प्रचिलत हैं जो हैरान करने वाली हैं। बाढ़ की ऐतिहासिक घटनाओं व कहानियों को समेटे हुए ये केदारनाथ मंदिर आज देशभर के श्रद्धालुओं के बीच प्रसिद्ध है। गढ़वाल हिमालय के चार धामों में से एक केदारनाथ मंदिर को जाना जाता है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से सबसे उंचे स्थान पर स्थित है केदारनाथ मंदिर। समुद्र तल से यह 3584 मीटर की उंचाई पर स्थित है।
केदारनाथ धाम (Kedarnath Temple) के कपाट बुधवार सुबह को खुले। मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए बुधवार (29 अप्रैल) को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खोले गए। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन की वजह से फिलहाल श्रद्धालुओं को मंदिर में बाबा केदारनाथ के दर्शन की अनुमति नहीं होगी।आज हम इस मंदिर से जुड़े अनकही बातों व तथ्यों को आपके सामने रखेंगे-
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल