Lal Kitab Ke Upay: मर्ज दूर करने वाले माने जाते हैं लाल क‍िताब के ये उपाय, सेहतमंद रहने के ल‍िए आजमाएं

Lal Kitab Tips : लाल किताब चमत्कारिक टोटकों से भरपूर है। इस किताब में सभी परेशानियों का हल मौजूद हैं। यदि आप सेहत संबंधी समस्याओं ये परेशान हैं तो आप लाल किताब में दिए टोटकों को अपना सकते हैं।

Lal Kitab tips
Lal Kitab ke totke for health  |  तस्वीर साभार: People
मुख्य बातें
  • डिप्रेशन दूर करने में मिल सकती है मदद
  • टायफाइड में प्रतिदिन नारियल पानी पीना चाहिये
  • रक्तचाप को कंट्रोल कर सकते हैं ये टोटके

Lal Kitab Tips : आज हम आपको स्वास्थ्य से संबंधित टोटके बता रहे है। जिनको आजमाने से आप अपनी अनचाही समस्याओं को दूर भगा सकते है। यह टोटके आदि अनादि काल से चले आ रहे हैं। हमारे बड़े बुजर्गो के मुंह से आपने अनेकों बार सुना भी होगा कि बच्चे को नजर लग गयी है तो बिना टोके इसकी बत्ती उतार दो या राई रौन कर दो। अगर नजर लगी होती जो जलती हुई बत्ती तेज-तेज टपकेगी और बदबू भी आएगी।

हालांक‍ि ऐसी बातों का कोई प्रूफ नहीं है लेक‍िन मान्‍यताओं में से अर्से से हैं। इन्‍हीं के आधार पर हम आपको बता रहे हैं लाल क‍िताब में बताए गए वो उपाय टोटके ज‍िनको सेहत के ल‍िहाज से फायदेमंद माना जाता है। 

Lal Kitab Tips: जानिए कैसे कुंडली में बनता है कुदरती ऋण, लाल किताब के इन उपायों से इसे करें दूर

लाल क‍िताब के वो टोटके जिनसे सुधर सकता है आपका स्वास्थ्य

  • यदि कोई व्यक्ति रक्तचाप या डिप्रेशन से परेशान है तो उसे रविवार की रात को 325 ग्राम दूध सिरहाने रखकर सो जाना चाहिये। सोमवार सुबह उस दूध को कीकर या पीपल की जड़ में डाल देना चाहिये। ऐसा 5 रविवार लगातार करने से आराम मिलता है।
  • यदि किसी रोगी का बुखार, दवा लेने के बावजूद भी उतर न रहा हो तो एक आक के पौधे की जड़ को किसी कपड़े में बांधकर उसे रोगी के कान के साथ बांध देना चाहिये। धीरे-धीरे बुखार उतर जाता है।
  • लगातार बुखार रहने पर इच्छानुसार चीनी, चावल, दूध व पेठा लेकर उस रोगी के ऊपर से उसार कर किसी धार्मिक स्थल पर लंगर आदि के लिये दान कर देना चाहिये, बुखार उतरने लगता है।
    Lal kitaab ke Upay: लाल किताब के जरिए कुंडली से दूर करें कालसर्प दोष, इन जगहों को रखें हमेशा साफ
  • यदि टायफाइड से परेशान हों तो प्रतिदिन नारियल पानी पीना चाहिये, रोग ठीक होने लगता है।
  • यदि किसी बच्चे का स्वास्थ्य बार-बार खराब होता हो तो किसी मंगलवार को कच्चा दूध 11 बार बच्चे के ऊपर से उसार कर किसी कुत्ते को शाम के समय दे देना चाहिये, बच्चे को स्वास्थ्य लाभ होगा।
  • यदि किसी बच्चे का स्वास्थ्य बार-बार खराब होता हो तो बच्चे के राशि स्वामी के वार के दिन एक काला धागा लेकर उसमें ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करते हुये थोड़ी-थोड़ी दूरी पर 7 गांठें लगा कर उस धागे को बच्चे के गले में पहना देना चाहिये, बच्चे को स्वास्थ्य लाभ होगा।
  • किसी वयस्क व्यक्ति के लंबे बीमार होने पर उसके शयनकक्ष में पलंग के पास सेंधा नमक किसी कांच की कटोरी में रख देना चाहिये, दवा का असर तेजी से होने लगेगा।
  • माईग्रेन या आधा सीसी का दर्द होने पर पीड़ित व्यक्ति को मंगलवार को सूर्योदय के समय किसी चौराहे पर एक गुड़ का डला लेकर जाना चाहिये। वहां दक्षिण मुखी खड़े होकर गुड़ को दांतों से दो टुकडों में बांट कर दोनों टुकड़े उसी चैराहे पर फेंक देने के बाद वापस आ जाना चाहिये। ऐसा लगातार 5 मंगलवार करना चाहिये परंतु ऐसा करते समय न तो किसी से बोलें और न ही कोई आपको पुकारे। लाभ अवश्य होता है।

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर