Nag Panchami Wishes: Whatsapp Status, Messages और Quotes के साथ दें नाग पंचमी की शुभेच्छा, देखें खूबसूरत संदेश

Nag Panchami 2021 Wishes: सनातन धर्म में नागपंचमी की तिथि बेहद शुभ मानी गई है। भारत में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन आप अपने परिजनों को कुछ खूबसूरत संदेश भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Nag panchami wishes, nag panchami wishes in hindi, nag panchami wishes images, nag panchami wishes images in hindi, nag panchami wishes in hindi and english,
नाग पंचमी की शुभकामनाओं के लिए यहां देखें विशेज 
मुख्य बातें
  • नाग पंचमी हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाई जाती है, इस दिन 12 नागों की पूजा का विधान है।
  • इस वर्ष नाग पंचमी 13 अगस्त के दिन पड़ रही है, नागपंचमी पर नाग देवता की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है। 
  • नाग पंचमी के शुभ अवसर पर आप अपने मित्रों तथा परिजनों को इन प्यार भरे संदेशों के साथ शुभकामनाएं भेज सकते हैं। 

Nag Panchami 2021 Wishes, Messages, Status and Quotes: सनातन धर्म में नाग पंचमी तिथि भगवान शिव तथा नाग देवता की पूजा के लिए बेहद अनुकूल मानी गई है। सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार नाग पंचमी पर 12 नागों की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नाग पंचमी पर नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए भक्त उन्हें दूध अर्पित करते हैं। शिव उपासकों के लिए इस दिन जलाभिषेक करना शुभ माना गया है। नाग पंचमी की तिथि पर जो भक्त नाग देवता तथा भगवान शिव की पूजा-आराधना श्रद्धापूर्वक करता है उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस वर्ष नाग पंचमी 13 अगस्त के दिन पड़ रही है। नाग पंचमी के शुभ अवसर पर आप अपने परिजनों को यह खास संदेश भेज सकते हैं। 

यहां जानें, नाग पंचमी के शुभ अवसर के लिए कुछ बेहतरीन शुभकामनाएं।

भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता, 
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके, 
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं 

सापों को दूध पिलाने का रस्म आप भी निभाएं,
नाग पंचमी की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
शुभ नाग पंचमी

करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से, 
होंगे भोले बाबा बहुत खुश, 
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप, 
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप!
हैप्पी नाग पंचमी 2021

गले में शिव शंभू के विराजे नाग, 
अपने फन पर रखे हैं पृथ्वी को, 
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग 
इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम!

नाग देवता करे आपकी रक्षा
पिलाये दूध उन्हें मीठा-मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात

नाग पंचमी की शुभकामनाएं
महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु का है शेषनाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठायी
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन।

सावन का आया भक्तों महीना है, 
नाग पंचमी का त्योहार है, 
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम, 
उसका होता हमेशा बेड़ापार है!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

इस नाग पंचमी पर नाग देवता का आर्शीवाद सदैव बना रहे,
जन-जन के जीवन में खुशियों का आवागमन सदैव लगा रहे.
हैप्पी नागपंचमी


Celebrate the auspicious day of Nag Panchami with the joy and help people understand the values of Lord Shiva! Happy Nag Panchami.

Om Namah Shivay! May the blessings of Lord Shiva remain with you throughout your life. Subha Nag Panchami!

May the glory of the divine Shiva, remind us of our capabilities and help us attain success. Wishing you and your family, Happy Nag Panchami.

The mere utterance of OM Namah Shivaya with devotion is substantial to make you feel the power of God within you. Happy Nag Panchami!


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर