नवरात्रि में अष्टमी और नवमी के दिन अपनायें यह उपाय, पायें हर तरह से सुखी जीवन

आध्यात्म
Updated Mar 24, 2018 | 17:15 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

नवरात्रि में यह उपाय नवमी या अष्टमी को अपनाकर आप भी सुख, समृद्धि और शांति पा सकते हैं।

नवरात्रि  |  तस्वीर साभार: YouTube

नई दिल्ली : देश चैत्र नवरात्रि का त्योहार मना रहा है, हिन्दू मान्यता के अनुसार नवरात्रि के नौ दिन बेहद पवित्र माने जाते हैं। इनमें जो भी लोग मां दुर्गा की आराधना करते हैं उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हिन्दू पंचांग और धर्म ग्रंथों में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर दैनिक जीवन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। यहां जानिए ऐसे ही कुछ आध्यात्मिक उपाय जो आपके जीवन को सुखी और संपन्न बना सकते हैं।

लोग देवी मां को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। श्रीमद्ध देवीभागवत महापुराण में कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताया गया है, जिसे नवरात्रि  में नवमी या अष्टमी को अपनाकर आप भी सुख, समृद्धि और शांति पा सकते हैं। साथ ही बुरी नजर से लेकर कलह जैसी बाकी समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं।

Read: Navratri 2018 : ये हैं मां दुर्गा के 32 नाम, बना देंगे सभी बिगड़े काम

  • समृद्धि पाने के लिए माता के मंदिर में जाकर मूर्ति के सामने एक पान के पत्ते पर केसर में इत्र व घी मिलाकर स्वस्तिक बनाएं। अब उस पर कलावा लपेटकर एक सुपारी रखें।
  • अगर घर में पैसों की तंगी चल रही है तो नवमी तिथि या अष्टमी तिथि को माता का ध्यान कर घर के मंदिर में गाय के गोबर के उपले पर पान, लौंग, कर्पूर व इलायची के साथ कुछ मीठा डालकर माता को हवन में आहुति दें।
  • अगर आपके दैनिक जीवन के कार्यों में बहुत रुकावटें आ रही हैं तो माता के मंदिर में पान बीड़ा चढ़ाएं। इस पान में कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बूरा और सुमन कतरी के साथ ही लौंग का जोड़ा रखें। इसमें सुपारी व चूना न डालें।
  • व्यापार वृद्धि के लिए किसी भी देवी मंदिर में जाकर अपनी गलतियों के लिए माफी मांगे । माता को पान बीड़ा चढ़ाएं और 9 मीठे पान कन्याओं को दान करें।
  • बुरी नजर से बचाव के लिए माता के मंदिर में पान रखकर नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखकर खिलाएं । मान्यता है कि इससे नजर दोष दूर हो जाता है।
  • अगर आप अपनी आकर्षण शक्ति बढ़ाना चाहते हैं तो पान के पत्ते की जड़ को माता भुनेश्वरी का ध्यान करते हुए घिसकर तिलक लगाएं ऐसा करने से आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ने लगेगी।
  • अगर दांपत्य जीवन में व्यवधान हो और पति पत्नी में अनबन हो तो नवमी की रात चंदन और केसर पाउडर मिलाकर पान के पत्ते पर रखें । फिर दुर्गा मां की फोटो के सामने बैठ कर चंडी स्तोत्र का पाठ करें। रोजाना इस पाउडर का तिलक लगाएं।
  • अगर काम में मेहनत करते हैं और सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल  पक्ष की अष्टमी को.. बेल के कोमल -कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर मां जगदम्बा को अर्पण करने से .... मंत्र बोले " ॐ ह्रीं नमः । ॐ श्रीं नमः । " और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है। गुरु मंत्र का जप और कभी -कभी इन मंत्रों का जाप नवरात्रि में खास तौर पर करें। यह उपाय देवी भागवत में वेद व्यास जी ने बताए हैं।


Navratri 2018 और धर्म की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर