Putrada Ekdashi 2021 Ke Upay In Hindi: हर वर्ष पौष और सावन माह में पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। सावन मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को सावन पुत्रदा एकदाशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष सावन पुत्रदा एकदाशी (Putrada Ekadashi 2021) 18 अगस्त बुधवार के दिन पड़ने वाली है। मान्यताओं के मुताबिक, सावन मास में पड़ने वाली पुत्रदा एकादशी पर विशेष उपाय करना लाभदायक है। इस दिन जो संतान हीन दंपत्ति भगवान विष्णु की आराधना करता है तथा खास उपाय करता है उसे सुंदर और योग्य संतान की प्राप्ति होती है। पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) पर कुछ खास उपाय करना भक्तों के लिए फलदायक है।
Putrada Ekadashi Ke Upay, जानें पुत्रदा एकादशी के उपाय
धन प्राप्ति के लिए उपाय
धन प्रप्ति के लिए भक्तों को पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) पर भगवान विष्णु को साबुत पान चढ़ाना चाहिए। इसके पश्चात, भगवान विष्णु को अर्पित किए गए पान पर कुंकुम से श्रीं लिखें और इसे घर की मुख्य तिजोरी में रख दें।
इच्छापुर्ती के लिए उपाय
इस दिन से भक्त 27 दिन तक घर के आस-पास किसी भी कृष्ण मंदिर में नारियल और बादाम अर्पिच करें। यह उपाय इच्छापुर्ती के लिए लाभदायक माना गया है।
संतान प्राप्ति के लिए उपाय
संतान प्राप्ति के लिए दंपत्ति को इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। इसके बाद दूध में मिश्री मिलाकर संतान हीन दंपत्ति को चांदी के लोटे से देव वृक्ष पर अर्पित करना चाहिए।
प्रमोशन के लिए उपाय
इस दिन 7 कन्याओं को खीर खिलाएं। यह उपाय 5 एकादशी तिथि तक करें। ऐसी करने से नौकरी में तरक्की अवश्य होगी।
समस्त परेशानियां दूर करने के लिए उपाय
इस दिन जातकों को राधा-कृष्ण मंदिर में पीले फूल की माना अर्पित करनी चाहिए। इस उपाय से जीवन में आने वाली समस्त परेशानियों से भक्तों को छुटकारा मिलेगा। मान्यताओं के अनुसार, पुत्रदा एकादशी के ये उपाय लाभदाई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल