Sawan Lord Shiva Puja Direction: भोलेनाथ के प्रिय माह सावन की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से हो चुकी है। यह माह शिवजी की पूजा अराधना के लिए सबसे उत्तम और फलदायी माना जाता है। सावन के पूरे माह शिवभक्त भोलेनाथ की पूजा-अराधना करते हैं और व्रत रखते हैं। कहा जाता है कि सावन माह में शिवजी के शिवलिंग रूप की पूजा करना सबसे अधिक फलदायी होता है। लेकिन इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, पूजा सही विधि और सही दिशा में ही की जानी चाहिए। तभी इसका फल प्राप्त होता है। यदि आप सावन माह में घर पर शिवलिंग की पूजा करते हैं तो जान लें कि किस दिशा में शिवलिंग स्थापित करना चाहिए और पूजा के समय किस ओर होना चाहिए भगवान का मुख।
शिवजी की उपासना के नियम
Also Read: Sawan Purnima 2022: जानें सावन पूर्णिमा में क्या है नया जनेऊ पहनने का संबंध
शिवलिंग स्थापना को लेकर इन बातों का रखें ध्यान
Also Read: Sawan Kanvar Yatra: तीन प्रकार की होती है कांवड़ यात्रा, सबसे कठिन मानी जाती है डाक कांवड़ यात्रा
वैसे तो सावन का पूरा महीना ही शिवजी की पूजा-अराधना और व्रत के लिए अतिउत्तम होता है। लेकिन इस माह पड़ने वाला सोमवार का विशेष महत्व होता है। प्रतिदिन स्नान के बाद शिवजी की पूजा करनी चाहिए। शिवजी के साथ माता पार्वती और नंदी की भी पूजा करें। साथ ही घर के शिवलिंग पर एक छोटा सा चांदी का बिल्वपत्र भी हमेशा रखें। इससे शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल