सावन का सोमवार: महाकालेश्वर मंदिर में पुजारियों ने की भस्म आरती, मास्‍क लगाकर दर्शन करने पहुंचे भक्त

आध्यात्म
श्वेता सिंह
श्वेता सिंह | सीनियर असिस्टेंट प्रोड्यूसर
Updated Jul 20, 2020 | 09:29 IST

Sawan ka somwar: आज सावन का तीसरा सोमवार है। देखें उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह हुई भस्‍म आरती का वीड‍ियो व अन्‍य जगहों की तस्‍वीरें।

Sawan ka somwar Ujjain Bhasma aarti Mahakaleshwar temple Pashupatinath Temple in Kathmandu Baba Baidyanath Temple in Deoghar visuals videos of devotees
Bhasm Aarti in Mahakaleshwar temple of Ujjain, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्‍म आरती  |  तस्वीर साभार: YouTube
मुख्य बातें
  • सावन के सोमवार को खास होती है श‍िव पूजा, आज है तीसरा सोमवार
  • कोरोना के प्रकोप के बीच मास्‍क लगाकर भक्‍त कर रहे हैं भोले के दर्शन
  • उज्जैन के महाकालेश्वर और नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में भी हो रही है श‍िव पूजा

सावन में श‍िव पूजा बेहद फलदायी मानी गई है और सोमवार तो इसका महत्‍व और बढ़ जाता है। इस साल सावन में खास संयोग ये है क‍ि ये मास सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समाप्‍त होगा। 20 जुलाई यानी सावन के तीसरे सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर में भस्म आरती पूरी की गई। वहीं देवघर और नेपाल में भी भक्‍तों ने दर्शन क‍िए। हालांक‍ि कोरोना के चलते मंद‍िर नहीं खुले हैं। 

उज्जैन के महाकालेश्वर में भस्म आरती
मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पुजारियों ने सुबह भस्म आरती की। मंदिर के भीतर पुजारियों ने मास्क पहनकर शिवलिंग को भस्म अर्पित किया। विश्व प्रसिद्द ज्योतिर्लिंग उज्जैन के महाकालेश्वर का सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में बड़ी मान्यता है। सावन के पवित्र मौसम में सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु यहां आते हैं। भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हैं।

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा
कोरोना के चलते देश के ज्यादातर हिस्सों में मंदिर बंद हैं। ऐसे में झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पुजारियों ने पूजा-अर्चना की। मंदिर के बाहर लोग जमा न हों, इसलिए पुलिस तैनात की गई है। कोरोना काल में लोग भी प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन को पूरी तरह से मान रहे हैं।

Image

नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के बाहर भीड़
सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी सावन के तीसरे सोमवार को भक्तों की भीड़ मंदिर के बाहर दिखाई दी। कोरोना के चलते नेपाल में भी मंदिर बंद हैं। काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में लोगों की बड़ी श्रधा है। श्रद्धालु मंदिर के बाहर मास्क लगाकर भगवान की प्रार्थना करते नजर आए। 

Image

Image

विशेष महत्व है सावन के सोमवार की
पूरे देश में सावन के सोमवार का विशेष महत्व है। सोमवार को स्त्री-पुरुष सभी व्रत रखते हैं। इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाए जाते हैं। शिव मंदिरों और शिवालयों में इस दिन शिवलिंग पर दूध और जल का अभिषेक किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि सावन के सोमवार को व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर