Astro Tips: कहीं कमजोर सूर्य तो नहीं बढ़ती उम्र और झड़ते बालों की वजह, जानें कुंडली दोष दूर करने के उपाय

How to remove surya dosh in kundali (Sun Remedies): कुंडली में सूर्य कमजोर होने से समय से पहले इंसान बूढ़ा द‍िखने लगता है और बीमार‍ियों से घ‍िर जाता है। जानें कुंडली दोष दूर करने के एस्‍ट्रो उपाय।

How To Strong Surya Grah,astro tips for beauty, jai madaan, Astrology Tips for Strong Surya Grah, astrology tips for beauty,
Sun Remedies in hindi 
मुख्य बातें
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य कमजोर होने पर चेहरे पर जल्द आने लगते है रिंकल्स
  • रविवार के दिन गरीबों को गुड़ दान करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होता है
  • सूर्य को मजबूत करने के लिए पिता और ससुर से ज्यादा बात करें

Astrology Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रहों की स्थिति खराब होने से कोई भी कार्य सही तरीके से पूर्ण नहीं होता हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को यश, क्रीति और मान-सम्मान का कारक होता हैं। यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति खराब हो जाए, तो आपके मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा को क्षति पहुंच सकती हैं। कुंडली में सूर्य कमजोर होने से उम्र से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं। तो आइए चले कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के ज्योतिष के बताए हुए कुछ उपायों को जानने।

कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के ज्योतिषीय उपाय

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए पिता और ससुर से ज्यादा बात करें।
  • बड़ों का आशीर्वाद लें ।
  • अपने बॉस के पीठ पीछे कभी भी उनकी बुराई ना करें।
  • रविवार के दिन गरीब को गुड़ दान करें। ऐसा करने से आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो जाएगी।

Also read: वर्षों तक गंगाजल क्यों नहीं खराब होता?

उम्र से पहले बाल सफेद होने के ज्योतिषीय कारण

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने से व्यक्ति का उम्र से पहले बाल झड़ना शुरू हो जाता है। 
  • ज्योतिषों के अनुसार कुंडली में शुक्र और चंद्र दोष होने से उम्र से पहले बाल सफेद होने लगते हैं।
  • कुंडली में जुपिटर कमजोर होने पर व्यक्ति का बीज से बाल उड़ना शुरू हो जाता है।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में राहु के बुरे प्रभाव से बाल गुच्छे में झड़ने लगते हैं।
  • एस्ट्रोलॉजी के मुताबिक कुंडली में मंगल ग्रह दोष होने से बाल स्ट्रेट यानी सीधे तरीके से झड़ने लगते है।


इससे बचने के उपाय

  • इन सारी समस्याओं को दूर करने के लिए उन लोगों को खाना खिलाएं जो 
  • गरीबों को काली मिठाई बांटे।

Also read: जिन कन्याओं की कुंडली में होता है इन ग्रहों का वास, उन्हें मिलता है मनचाहा वर

उम्र से पहले आंखें कमजोर होने के ज्योतिषीय कारण

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और चंद्रमा को नेत्र कहा जाता है। यह दोनों अगर गलत प्लेनेट से साथ मिल जाए, तो आंखें कमजोर होने लगती है।

इससे बचने के उपाय

  • आंखों को मजबूत बनाने के लिए रोजाना उगते हुए सूर्य को जल दे।
  • सूर्य की उपासना करें।
  • हर पूर्णिमा को सफेद कपड़े में खुद को लपेट कर खुद पर गंगाजल के छींटे मारकर चंद्रमा के नीचे बैठकर उसकी रोशनी को शरीर पर लगने दें। 


उम्र से पहले  झुर्रियां आने का ज्योतिषीय कारण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति खराब होने से चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां आनी शुरू हो जाती हैं। 

इससे बचने के उपाय 

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बुध की स्थिति बेहतर होने से उम्र से पहले झुर्रियां नहीं आती हैं।
  • स्किन को खूबसूरत बनाएं रखने के लिए हरी सब्जियां खाएं।
  • छोटे बच्चों को गिफ्ट दें।
  • गाय को रोजाना हरी घास खिलाएं। ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है।
  • बुध ग्रह का मंत्र 'ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय' नमः का जाप कर सकते हैं। 


कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय

  • कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत बनाएं रखने के लिए मां और सास के पैर रोजाना छुएं। 
  • पानी बर्बाद ना करें।


उम्र के हिसाब से ग्रहों का प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 16 साल में बृहस्पति ग्रह हमारे ऊपर प्रभाव डालते हैं। इस उम्र में हमें सोच समझकर कोई भी कदम उठाने चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 22 साल में सूर्य ग्रह का प्रभाव जातक पर सीधा-सीधा पड़ता है वहीं 24 साल की उम्र में चंद्रमा हमारी कुंडली पर काफी प्रभाव डालता है। व्यक्ति के 25वें साल में शुक्र ग्रह का प्रभाव पड़ता है और 28वें साल में मंगल ग्रह का प्रभाव व्यक्ति पर ज्यादा पड़ता है। 36वें साल में जातक पर शनि का प्रभाव ज्यादा रहता है।

कुडंली में राहु की स्थिति खराब होने कोई काम पूरा नहीं होता है। 42वें साल में राहु का प्रभाव काफी देखने को मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उम्र के 48वें साल में व्यक्ति के ऊपर केतु का प्रभाव देखने को मिलता है। यदि आप अपने कुंडली में सभी ग्रहों की स्थिति सही रखना चाहते हैं, तो अपने जन्मदिन के दिन नवग्रह की पूजा अवश्य करें।

डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर