Vishwakarma Puja 2021 Date, Puja Vidhi, Muhurat, Samagri, Mantra: 2021 में विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर (vishwakarma puja date and time) को मनाई जाएगी। हिंदू शास्त्र के अनुसार यह पर्व हर साल कन्या संक्रांति के दिन मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को ही सृष्टि के सृजन का दायित्व दिया गया था। यह पूजा ज्यादातर कार्यालय और औद्योगिक जगह पर धूमधाम के साथ मनाई जाती है। मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना श्रद्धा के साथ करने से घर और कारोबार में तरक्की होती हैं।
यदि आप भी विश्वकर्मा पूजा करते है, तो विश्वकर्मा पूजा करने की विधि को जरूर जानें। शास्त्र के सही विधि से पूजा करने से भगवान बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं।
vishwakarma puja mantra hindi
भगवान विश्वकर्मा जी का एक मंत्र है। इसके बिना विश्वकर्मा जी की आरती और पूजन पूरा नहीं माना जाता है। ये मंत्र है :
ओम आधार शक्तपे नम: और ओम् कूमयि नम:; ओम् अनन्तम नम:, पृथिव्यै नम:
इस मंत्र जाप के बाद पूजा विधिवत पूरी करें और अंत में भगवान विश्वकर्मा जी की आरती भी जरूर करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल