Akshaya Tritiya 2022 Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Samagri List: हिंदू धर्म शास्त्रों में अक्षय तृतीया तिथि को बेहद अनुकूल बताया गया है। आखा तीज के नाम से भी अक्षय तृतीया तिथि को पुकारा जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सोना, चांदी आदि चीजों की खरीदारी करना फलदाई है। इस दिन भवन, वाहन, जमीन आदि की खरीदारी करने की भी परंपरा है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर धातुओं को खरीद कर घर लाने से मां लक्ष्मी भी साथ आती हैं। अक्षय तृतीया हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाई जाती है। धार्मिक, शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए यह तिथि बेहद अनुकूल मानी गई है।
कहा जाता है इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से धन-धान्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस दिन दान-पुण्य, स्नान, यज्ञ, जप और तप का भी विशेष महत्व है। इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से जानें वर्ष 2022 में अक्षय तृतीया कब पड़ रही है। साथ में शुभ मुहूर्त, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, आरती, कथा आदि की जानकारी भी यहां से प्राप्त करें।