Ekadashi Vrat Calendar 2020: पुत्रदा एकादशी से शुरू होगा नया साल, यहां देखें 2020 का एकादशी का पूरा कलैंडर

हिन्दू कैलेंडर 2019
Updated Dec 16, 2019 | 11:18 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Ekadashi Vrat Calendar (एकादशी व्रत कैलेंडर) 2020: एकादशी तिथि भगवान विष्‍णु को समर्पित होती है। आमतौर पर 24 एकादशियां पड़ती हैं। यहां जानें साल 2020 में कब कब एकादशी पड़ेगी। 

Ekadashi Vrat Calendar (एकादशी व्रत कैलेंडर) 2020
एकादशी व्रत कैलेंडर 2020  

हिंदू कैलेंडर के अनुसार वर्ष में आमतौर पर 24 एकादशियां होती हैं। प्रत्येक एकादशी का समय चंद्रमा की स्थिति के अनुसार होता है। एकादशी तिथि भगवान विष्‍णु को समर्पित होती है। इस दिन सच्‍चे मन से उपवास और पूजा पाठ करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस वर्ष की पहली एकादशी 6 जनवरी को पुत्रदा एकादशी से हो रही है। 

वहीं, साल की आखिरी एकादशी 25 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी से समाप्‍त होगी। एकादशी के दिन प्रातःकाल उठकर स्वच्छ जल से स्नान कर घर में भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें और घी की दीपक जलाएं। इस दिन रात्रि जागरण और भजन कीर्तन करना चाहिये। विशेष फल की प्राप्ति के लिये उपवास रखकर पूरी श्रद्धा से विष्णुसहस्रनाम का पाठ करना चाहिये। आइये इस लिस्‍ट के जरिये जानते हैं वर्ष 2020 में पड़ने वाली एकादशी व्रत की तिथि : 

साल 2020 में इस दिन पड़ेगी एकादशी

एकादशी      तिथि
पुत्रदा एकादशी 6 जनवरी 2020
षटतिला एकादशी 20 जनवरी 2020
जया एकाशी 5 फरवरी 2020
विजया एकादशी 19 फरवरी 2020
आमलकी एकादशी 06 मार्च 2020
पापमोचिनी एकादशी 19 मार्च 2020
कामदा एकादशी 4 अप्रैल 2020
वरुथिनी एकादशी 18 अप्रैल 2020
मोहिनी एकादशी 4 मई 2020
अपरा एकादशी 18 मई 2020
निर्जला एकादशी  2 जून 2020
योगिनी एकादशी  17 जून 2020
देवशयनी एकादशी 1 जुलाई 2020 
कामिका एकादशी  16 जुलाई 2020
श्रावण पुत्रदा एकादशी  30 जुलाई 2020
अजा एकादशी  15 अगस्त 2020
परिवर्तिनी एकादशी  19 अगस्त 2020
इन्दिरा एकादशी  13 सितंबर 2020
पद्मिनी एकादशी 27 सितंबर 2020
परम एकादशी 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी 27 अक्टूबर 2020
रमा एकादशी 11 नवंबर 2020
देव उठनी एकादशी 25 नवंबर 2020
उत्पन्ना एकादशी  11 दिसंबर 2020
मोक्षदा एकादशी 25 दिसंबर 2020


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर