December Calendar 2019: साल के आखिरी महीने में 2 एकादशी समेत पड़ेंगे ये व्रत-त्‍यौहार, पढ़ें पूरा कैलेंडर

हिन्दू कैलेंडर 2019
Updated Dec 01, 2019 | 07:10 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

December 2019 Festival Holiday Calendar List: दिसंबर 2019 में कई बड़े-बड़े व्रत और त्‍यौहार आएंगे। अगर आपको इन सभी पर्व की सटीक जानकारी प्राप्‍त करनी है तो यहां पढ़ें दिसंबर 2019 का पूरा कैलेंडर।

December 2019 Festival Holiday Calendar List
December 2019 Festival Holiday Calendar List  |  तस्वीर साभार: Getty Images
मुख्य बातें
  • यह महीना मार्गशीर्ष माह के नाम से भी जाना जाता है
  • यह महीना 12 दिसंबर यानि की मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन समाप्‍त होगा
  • अगर एकादशी की बात करें तो इस माह मोक्षदा एकादशी और सफला एकादशी पड़ेगी

साल के आखिरी महीने यानि दिसंबर में कई प्रमुख तीज, त्‍योहार और व्रत पड़ेंगे। यह महीना मार्गशीर्ष माह के नाम से भी जाना जाता है जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार मुख्‍य रूप से नंवबर या  दिसंबर में ही आता है। यह महीना 12 दिसंबर यानि की मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन समाप्‍त होगा। 

अगर बात करें दिसंबर के पहले दिन की तो इसकी शुरुआत विवाह पंचमी से हो रही है। विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह करवाने का भी बड़ा महत्व है। वहीं अगर एकादशी की बात करें तो इस माह मोक्षदा एकादशी और सफला एकादशी पड़ेगी। इसी माह क्रिस्‍मस के अगले दिन यानि 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लग रहा है। अब आइये देखते हैं दिसंबर 2019 में कौन कौन से मुख्‍य पर्व एवं त्‍यौहार मनाए जाएंगे। 

दिसंबर महीने में पड़ेंगे ये व्रत एवं त्‍यौहार

1 दिसंबर विवाह पंचमी
2 दिसंबर चंपा षष्ठी
8 दिसंबर मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती
9 दिसंबर प्रदोष व्रत
11 दिसंबर दतात्रेय जयंती
12 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा
15 दिसंबर संकष्टी चतुर्थी
16 दिसंबर धनु संक्रांति
22 दिसंबर सफला एकादशी
23 दिसंबर प्रदोष व्रत
25 दिसंबर दर्श अमावस्या, मैरी क्रिसमस
26 दिसंबर पौष अमावस्या, सूर्य ग्रहण

 

यह कैलेंडर वैदिक ज्योतिष पर आधारित है इसलिए आपको हर पर्व की सटीक जानकारी प्राप्‍त होगी, जिससे आप अपने वाले महत्‍वपूर्ण व्रत और त्‍योहार की तिथ‍ियों का अंदाजा लगा सकते हैं। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर