अंक 04 का स्वामीग्रह राहु है। जिस जातक का जन्म किसी भी माह तथा वर्ष में 4, 13 या 22 को हुआ है वो अंक 04 के जन्मांक के प्रभाव में आएंगे। इस अंक के जातक तकनीकी तथा प्रबंधकीय फील्ड में बहुत सफल होते हैं। वे बहुत ही धार्मिक तथा आध्यात्मिक होते हैं। जिस भी कार्य को हाथ में लेते हैं उसको अंजाम तक पहुंचा कर के ही मानते हैं। धार्मिक गुरु होते हैं। विद्यालयों के प्रबंधक होते हैं। राजनीति के लिए यह अंक बहुत अनुकूल है। बैंकिंग, मीडिया ,सिविल सेवा तथा न्यायिक सेवा में उच्च पदों को प्राप्त करते हैं। शनि , शुक्र तथा बुध इसके परम मित्र है। अंक 08 इसका सबसे प्रिय मित्र अंक है । ऐसे जातक का शुभ रत्न गोमेद है। वर्ष 2020 का वार्षिक अंकफल निम्नवत है-
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख में राहु तथा केतु थोड़ी परेशानी उत्पन्न कर सकता है। फरवरी तथा अप्रैल में हेल्थ के प्रति सचेत रहें। हड्डी तथा श्वांस की समस्या आ सकती है।शुगर तथा बीपी के मरीजों के लिए मार्च,मई तथा नवम्बर का महीना कष्टप्रद है।
करियर - एम बी ए व तकनीकी फील्ड के छात्र सफलता की प्राप्ति करेंगे। ऑफिस की तरफ से विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा। आई टी , मीडिया तथा मैनेजमेंट फील्ड के जातकों के लिए अप्रैल बाद का समय बहुत अनुकूल है। 16 मई से 15 सितम्बर के बीच पदोन्नति या जॉब चेंज के अवसर बन सकते हैं। फिल्म तथा टीवी इंडस्ट्री से संबंधित जातक लाभान्वित होंगे। राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे।
लव लाइफ तथा दाम्पत्य जीवन- लव लाइफ सफल रहेगी। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। जीवन साथी को मार्च, अगस्त तथा नवम्बर में स्वास्थ्य से परेशानी हो सकती है। इस वर्ष प्रेम, विवाह का रूप लेगा, इसके लिए जनवरी से 15 फरवरी तथा फिर मई से जुलाई तक का समय अनुकूल है। आपके लव लाइफ के लिए जनवरी से मार्च तक का समय बहुत अच्छा नहीं है।
आर्थिक स्थिति- फरवरी तथा अप्रैल में धन के व्यय की व्यवस्था बनेगी। 15 मार्च के बाद धन प्राप्ति का सुखद संयोग बनेगा। इस वर्ष धन का निवेश जमीन या मकान में करेंगे। सितम्बर से नवम्बर के बीच धन प्राप्ति का बहुत अच्छा संयोग बन रहा है। निष्कर्षतः इस वर्ष आर्थिक स्थिति विगत कुछ वर्षों की अपेक्षा बेहतर रहनी चाहिए।यह वर्ष आपको धन तथा वैभव प्रदान करेगा। इस वर्ष जमीन या मकान खरीद सकते हैं।
शुभ तथा अशुभ समय- फरवरी से जून तक का समय बेहतर है। जुलाई से दिसम्बर तक का समय बहुत शानदार रहेगा।मार्च में हेल्थ प्राब्लम रह सकती है। जनवरी व जून में संतान को सफलता मिलेगी।
उपाय- शिव उपासना करें। शिववास का विचार करते हुए शुभ मुहूर्त में रूद्राभिषेक कराते रहें। शनि से संबंधित कोई पूजा भी करवाना बेहतर रहेगा। श्री सुन्दरकाण्ड का प्रतिदिन पाठ करें। लाजवर्त या गोमेद धारण करना शुभ रहेगा। प्रत्येक शनिवार तथा बुधवार को तिल व उड़द का दान करें। शनि, राहु तथा शुक्र के बीज मंत्र का जप करें। गरीबों में कम्बल का दान करना श्रेयष्कर है। भैरों उपासना करने से शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलेगी।
शुभ रंग- शुभ रंग-नीला,हरा तथा सफेद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल