भगवान शंकर ने गणेशजी का सिर इतने आवेश और क्रोध में काटा था कि उनका सिर धरती पर एक पाताल में जा कर गिर गया था। यह पाताल एक गुफा में स्थित है। इस गुफा में आज भी गणपति जी का कटा हुआ सिर मौजूद है। ये गुफा उत्तराखंड में मौजूद है। उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में स्थित इस गुफा का नाम पाताल भुवनेश्वर है। भगवान शिव ने जब गणपति जी का सिर काटा था तो किसी को पता नहीं चला कि ये सिर कहां जा कर गिर गया। बताते हैं कि उस समय जब शिव दूतों को ढूंढने पर सिर नहीं मिला तो शंकरजी ने भगवान गणेश को गज का सिर लगा दिया था।
पाताल भुवनेश्वर की गुफा से जुड़ी जाने रोचक बातें
मान्यता है कि कालभैरव जिह्वा नुमा गुफा से होते हुए यदि कोई मनुष्य उनके गर्भ के अंदर प्रवेश करते हुए पूंछ तक पहुंच जाता है तो उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल