तुलसी की माला पहनने से मन और आत्मा दोनों ही पवित्र होती है और यही कारण है मानसिक शांति के लिए माला को धारण करने कि सलाह दी जाती है। इतना ही नहीं इस माला में औषधिय तत्व भी छुपे हैं। तुलसी की माला से मंत्र जाप या प्रभु का नाम जपना सबसे श्रेष्ठकर माना गया है।
तुलसी विष्णु जी को बहुत प्रिय है और इसी कारण इसे धारण करने वाले भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं। तुलसी कि माला धारण करने से व्यक्ति के नीच ग्रह या कमजोर ग्रह भी मजबूत होते हैं, लेकिन माला को पहनने के कुछ नियम ज्योतिष में निर्धारित हैं। यदि उस अनुसार माला न पहनी जाए तो उसके विपरीत प्रभाव देखने को मिलते हैं।
इन दो ग्रहों को तुलसी की माला करती है मजबूत
यदि आपकी कुंडली में बुध और गुरु दो ग्रह कमजोर हो तो आपको तुलसी की माला जरूर पहननी चाहिए। ये ग्रहों को बलवान कर सकरात्मक असर के लिए प्रेरित करती है। इतना ही नहीं माला पहनने वाले को बुरी नजर नहीं लगती। इस माला को पहनने से आत्मिक शक्ति मिलती है और भय-दुख दूर होते हैं।
तुलसी की माला पहनने के नियम
तुलसी की माला का महत्व
तुलसी कि माला हमेशा लंबी पहननी चाहिए ताकि वह हृदय तक पहुंचे। इससे फेफड़े और हृदय रोग से बचाव होता है। साथ ही ये माला जब गले को छूती है तो इससे आवाज मधुर और सुरीली बनती है। इसे धारण करने वाले के स्वभाव में सात्त्विकता अपने आप अपने लगती है। ऐसी मान्यता है कि यदि मृत्यु के समय किसी के गले में तुलसी की माला का एक मनका भी मौजूद रहता है तो स्वर्ग ही मिलता है।
तो तुलसी कि माला को पहने और उसके नियमों को पालन कर अपने और अपने परिवार का भला करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल