Hanuman Jayanti पर करें महावीर से जुड़े ये उपाय, दूर होंगे सारे कष्‍ट

Hanuman Ji ke Upay in Hindi : हनुमान जी को कष्‍टों को हरने वाला माना गया है। हनुमान जयंती पर उनके कुछ उपाय करने से संकट टल सकते हैं। जानें इस बारे में -

Hanuman Ji ke Upay in Hindi
Hanuman Ji  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • हनुमान जी अपने भक्‍तों का कष्‍ट दूर करते हैं
  • हनुमान जी की पूजा साफ कपड़े पहनकर करें
  • हनुमान जी के उपाय स्‍वच्‍छ मन से करें

साल 2020 में 8 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जा रही है। हनुमान जी को महादेव का 11वां रुद्रावतार माना गया है। साथ ही उनको कष्‍ट हरने वाला भी माना गया है। मान्‍यता है क‍ि इनकी विधिवत उपासना करने से सभी बाधाओं का नाश होता है। हनुमान जयंती पर सूर्योदय से पहले अभ्यंग स्नान किया जाता है। सुबह 6:30 बजे तक इस स्‍नान से न‍िपट लें। 

साथ ही हनुमान जयंती में हनुमान जी की पूजा में शुद्धता का बड़ा महत्‍व है। इसलिए हनुमान जयंती पर उनकी पूजा करते समय अपना तन मन पूरी तरह स्‍वच्‍छ कर लें। कहने का मतलब है कि इस दिन ना तो मांस खाएं और ना ही मदिरा का सेवन करें। साथ ही पूजा के दौरान मन में कोई गलत भावना ना रखें। 

यहां जानें हनुमान जयंती पर बजरंगबली की कृपा पाने के उपाय - 

  • दुश्मनों से मुक्ति पाने के ल‍िए 5 रोटी पर देसी घी लगाकर हनुमान जी को भोग लगाएं। 
  • कारोबार में वृद्धि के लिए हनुमान जयंती को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए।
  • हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें। फिर हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें लौंग डालें। ऐसा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।
  • हनुमान जी पर गुलाब का फूल अर्प‍ित करें। इसके बाद एक नारियल पर स्वास्तिक बनाएं। इस नारियल को हनुमान जी को अर्पित करें। इससे अगर आपके जीवन में कोई बुरा समय चल रहा होगा तो वह कट जाएगा। 
  • पैसों की तंगी दूर करने के ल‍िए पीपल के 11 पत्‍ते तोड़ लें और उस पर श्रीराम का नाम लिख हनुमान जी को चढ़ा दें। 
  • हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा चढ़ाएं। इसमें सभी मुलायम चीजें डलवाएं, जैसे खोपरा बूरा, गुलकंद, बादाम कतरी आदि।
  • हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाने से एवं मूर्ति का स्पर्श करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर