New year Upay: नया साल 2020 शुरू होने से पहले कर लें ये उपाय, मिलेगी हर काम में तरक्‍की

उपाय-टोटके
Updated Dec 31, 2019 | 08:53 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

New Year Upay : नया साल शुरू होने में मात्र एक दिन बाकी है। हर कोई अपने आने वाले साल को लेकर बेहद उत्साहित है। साल शुरू होने से पहले अगर आप ये उपाय करेंगे तो आपके जीवन में खुशहाली आएगी। 

New year Upay
New year Upay 
मुख्य बातें
  • घर की अच्‍छे से साफ-सफाई करें
  • नए साल के आखिरी दिन हमें अपने ईष्‍ट देव की पूजा भी करनी चाहिए
  • नए साल के स्‍वागत में आपको इस दिन चमकदार और सुन्दर रंग के वस्त्र पहनने चाहिए

नए साल के आगमन में बस एक दिन बाकी रह गया है। पूरी दुनिया आने वाले साल के स्‍वागत में दिल थाम के बैठी हुई है। हर कोई चाहता है कि नए साल पर उसके घर में खुशियां आए और बरक्‍कत हो। ऐसे में आम इंसान हर वह प्रयास कर लेना चाहता है जिससे खुशियां उसके दरवाजे से दूर न जाएं।

तो अगर आप भी चाहते हैं कि 2020 आपके घर एक नई उमंग लेकर आए और आपका जीवन केवल सफलता से भर उठे तो उससे एक दिन पहले कुछ उपाय जरूर करें। आयइे जानते हैं 31 दिसंबर की रात को कौन से उपाय आपको आपके परिवार को सफलता की ओर बढ़ाएंगे। 

31 दिसंबर को करें ये खास उपाय, नए साल पर सफलता चूमेगी कदम
 

  • साल का आखिरी दिन है तो, ऐसे में आपको चाहिए कि आप घर की अच्‍छे से साफ-सफाई करें। साथ ही अगर सम्भव हो सके तो घर की सजावट भी कर लें। 
  • नए साल के आखिरी दिन हमें अपने ईष्‍ट देव की पूजा भी करनी चाहिए। 
  • अगर आप चाहें तो नए साल की पूर्व संध्‍या पर घर में भजन करें, या फिर दीपक जलाकर भगवान की पूजा करें। 
  • साल के आखिरी दिन आपको चाहिए कि कुछ गरीब और जरूरतमंदों को पुराने कपड़े या खाने-पीने की चीजें दान में दें। 
  • नए साल के स्‍वागत में आपको इस दिन चमकदार और सुन्दर रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। 
  • साल के आखिरी दिन काले रंग के कपड़े न पहनें। 
  • साल के आखिरी दिन हो सके तो घर को खाली छोड़कर इधर-उधर घूमने न निकल जाएं। 
  • इसके अलावा साल के आखिरी दिन मांस-मदिरा का सेवन भूलकर भी न करें। 
  • किसी से बिना बात के बहस या झगड़ा आदि न करें। 
  • जितना संभव हो साल के आखिरी दिन किसी से कर्ज लेने या देने से बचें। 

इसके अलावा यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो नया साल शुरू होने से पहले पूरे घर को रौशन करना न भूलें। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर