Navratri Bhajan: जुबिन नौटियाल की आवाज में सुनें मैं बालक तू माता शेरावालिए, मनोज मुंतश‍िर ने लिखा है गीत

आध्यात्म
Updated Oct 16, 2020 | 18:46 IST

जुबिन नौटियाल का बेहतरीन नवरात्रि स्पेशल गाना 'मैं बालक तू माता शेरावालिए'गाना रिलीज होते हैं भक्तों के बीच हिट हो गया है। इस शानदार गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है।

जुबिन नौटियाल की आवाज और मनोज मुंतशिर के बोल जिस भी गाने के साथ जुड़ जाए उसका जादू जनता पर चलना तय माना जाता है। जुबिन नौटियाल का नवरात्रि स्पेशल गाना 'मैं बालक तू माता शेरावालिए' टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। गाने में जुबिन नौटियाल और आकांक्षा पुरी को फिल्माया गया है। गाने में देखा जा सकता है कि जुबिन नौटियाल के पिता को हार्ट अटैक का दौरा पड़ता है जिसके बाद जुबिन अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ जोकि घर से दूर रहते हैं वहां से अस्पताल निकल जाते हैं लेकिन पूरे रास्ते जुबिन और उनकी पत्नी माता रानी मां दुर्गा से प्रार्थना करते रहते हैं कि वह उनके पिता को ठीक कर दें। जब दोनों अस्पताल पहुंचते हैं तब वहां पता चलता है कि उनके पिता अब ठीक हैं, वहीं अस्पताल में ही टीवी पर गुलशन कुमार का एक मां दुर्गा का भजन चल रहा होता है जिसे देख कर सब हाथ जोड़ लेते हैं और मां को धन्यवाद करते हैं। इस गाने के बोल लिखे हैं मनोज मुंतशिर ने जिन्हें इस वक्त इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े लेखकों में गिना जाता है। इस गाने को म्यूजिक मनन भारद्वाज ने दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर