चार महीने में चार युवा शूटर्स ने की आत्महत्या! अभिनव बिंद्रा ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

स्पोर्ट्स
आईएएनएस
Updated Dec 17, 2021 | 15:31 IST

चार महीने में चार युवा निशानेबाजों के आत्महत्या जैसा कदम उठाने के बाद ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) को मदद की पेशकश की है।

Abhinav-Bindra
अभिनव बिंद्रा 
मुख्य बातें
  • युवा शूटर्स की आत्महत्या से परेशान हुए अभिनव बिंद्रा
  • भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की तरफ बढ़ाया मदद का हाथ
  • युवा निशानेबाजों को देना चाहते हैं मेंटल हेल्थ के टिप्स

नई दिल्ली: बीजिंग ओलंपिक खेलों में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने युवा निशानेबाजों के आत्महत्या करने की घटनाओं के बढ़ने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) को मदद की पेशकश की है।

झारखंड राज्य निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाली 28 वर्षीय महिला राइफल शूटर ने 15 दिसंबर को छात्रावास में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। शूटिंग बिरादरी में पिछले चार महीने में आत्महत्या का यह चौथा मामला है, जो गंभीर सवाल उठा रहे हैं।

एथलीट्स की मदद करता है अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन
अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन न केवल बेहतर प्रदर्शन वाले एथलीटों की शारीरिक रूप से मदद करता है, बल्कि ऐसे खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर देता है, जो खेल के प्रति ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। यह निशानेबाज अपनी टीम की विशेषज्ञता को एनआरएआई के साथ
साझा करना चाहते है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आगे आत्महत्या की कोई घटना सामने न आए।

युवा निशानेबाज कोनिका लायक की संदेहास्पद मौत, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकती मिली लाश 

मांगी वर्चुअल सत्र आयोजित करने की मंजूरी
एनआरएआई अध्यक्ष रणिंदर सिंह को लिखे पत्र में बिंद्रा ने कहा, 'मैं अपनी टीम ओर से मदद की पेशकश करना चाहता हूं ताकि खेल पारिस्थितिकी तंत्र में एथलीटों, कोचों, प्रशासकों, माता-पिता और अन्य लोगों की मदद की जा सके। मुझे आशा है कि आप मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे और हमें कुछ वर्चुअल सत्र आयोजित करने की अनुमति देंगे।'

जागरूकता और मानसिक कल्याण पर केंद्रित होंगे सत्र
बिंद्रा ने कहा कि सत्र पारिस्थितिकी तंत्र में सभी स्तरों पर हितधारकों की जागरूकता और मानसिक कल्याण पर केंद्रित होंगे। बिंद्रा ने कहा, 'खिलाड़ियों की बढ़ती आत्महत्याओं की घटनाओं ने मुझे चौंका दिया है और मुझे लगता है कि किसी और खिलाड़ी की जान न जाए, इसलिए हमें जल्दी और जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए।'


 

अगली खबर