IND vs BAN: आदिल खान ने भारत को हार से बचाया, बांग्लादेश के खिलाफ खेला 1-1 से ड्रॉ

स्पोर्ट्स
Updated Oct 15, 2019 | 23:38 IST | भाषा

FIFA World Cup qualifiers: भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले गए फीफा विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय फुटबॉल टीम को आदिल खान के गोल ने किसी तरह हार से बचाया।

Sunil Chhetri
सुनील छेत्री  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत बनाम बांग्लादेश, फीफा विश्व कप क्वालीफायर
  • आदिल खान के गोल ने भारत को हार से बचाया
  • भारत और बांग्लादेश के बीच मैच रहा 1-1 से ड्रॉ

कोलकाता: भारतीय फुटबॉल टीम के क्वालीफाई करने की उम्मीदों को तब करारा झटका लगा जब फीफा विश्व कप क्वालीफायर में मंगलवार को उसने किसी तरह बांग्लादेश को ड्रॉ पर रोकने में सफलता हासिल की। गनीमत रही कि आदिल खान ने अंतिम क्षणों में गोल करके भारतीय टीम को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा किया, अगर वो ऐसा ना करते तो भारत की हार निश्चित लग रही थी। 

कतर के खिलाफ पिछले मैच में गोलरहित ड्रा खेलने वाले भारत को इस मैच में जीत दर्ज करनी चाहिए थी लेकिन उसने गोल करने के कई मौके गंवाये और इस बीच बांग्लादेश को गोल करने का सुनहरा मौका भी प्रदान किया। इस मैच में भी अंक बांटने से भारत की ग्रुप ई में आगे की राह मुश्किल हो गयी है। भारत तीन मैचों में दो अंक लेकर ग्रुप में चौथे स्थान पर है।

बांग्लादेश को साद उदीन ने 42वें मिनट में बढ़त दिलायी थी लेकिन आदिल खान ने 89वें मिनट में बराबरी का गोल करके भारतीय टीम को शर्मसार होने से बचा दिया। इस तरह से भारतीय टीम का पिछले 20 वर्षों में बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने का इंतजार बना रहा। उसने अपने इस पड़ोसी देश को आखिरी बार 1999 में सैफ खेलों में हराया था। इन दोनों टीमों के बीच पिछले तीन मैच बराबरी पर छूटे जबकि 2009 सैफ खेलों में बांग्लादेश जीत दर्ज करने में सफल रहा था।

भारतीय टीम के प्रदर्शन से कोच इगोर स्टिमक भी निराश होंगे क्योंकि पहले हाफ में वे रणनीति के अनुरूप आक्रामक रवैया नहीं अपना पायी जबकि इस बीच आपसी तालमेल नहीं होने के कारण उसने गोल गंवाया। राहुल भेके की बायें छोर से लगायी गयी फ्री किक को बांग्लादेश के कप्तान जमाल भुयां ने अपने कब्जे में किया। उन्होंने उसे भारतीय गोल की तरफ पहुंचाया लेकिन गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू उसे बाहर नहीं कर पाये और साद ने हेडर से गेंद गोल में पहुंचा दी।

भारत ने दूसरे हाफ में अपनी पूरी ताकत गोल करने में लगा दी लेकिन हर बार उसे अंतिम क्षणों की चूक के कारण निराशा हाथ लगी। इस बीच भारतीय टीम कम से कम तीन अवसरों पर गोल करने के बेहद करीब थी लेकिन उसे नाकामी हाथ लगी। ऐसे समय में जब भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था तब आदिल ने महत्वपूर्ण गोल करके टीम को अंक दिलाया। सुनील छेत्री ने इससे ठीक पहले गोल करने का शानदार अवसर गंवाया था लेकिन आदिल ने ऐसी कोई गलती नहीं की। उन्होंने स्थानापन्न ब्रैंडन फर्नाडिस की कार्नर किक पर हेडर से गोल करके दर्शकों में जोश भरा जो बांग्लादेश का गोल होने के बाद काफी निराश थे। भारत अब 14 नवंबर को अफगानिस्तान और 19 नवंबर को ओमान से उनकी सरजमीं पर भिड़ेगा।

अगली खबर