फरवरी 2021 में होगा ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन, कोरोना के कारण हुई देरी 

स्पोर्ट्स
आईएएनएस
Updated Dec 17, 2020 | 10:58 IST

कोरोना वायरस के कहर के कारण साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने तय समय से एक महीने की देरी से आयोजित किया जाएगा।

Australian open
ऑस्ट्रेलियन ओपन 
मुख्य बातें
  • इस साल फरवरी में खेला जाएगा साल का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन
  • दोहा में खेले जाएंगे क्वालीफायर्स इवेंट के मुकाबले
  • एटीपी ने की कोरोना वायरस के कारण कार्यक्रम में बदलाव की पुष्टि

सिडनी: साल के पहले ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज 8 फरवरी से होगा और यह 21 फरवरी तक चलेगा। कोरोना के कारण हार्ड कोर्ट के इस इवेंट का आयोजन जनवरी की बजाय फरवरी में हो रहा है। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन की नई तारीख की पुष्टि कर दी है। एटीपी ने कोरोना के कारण सीजन के शुरुआती सात हफ्तों के कार्यक्रम में बदलाव किया है।

एटीपी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए पुरुषों की क्वालीफाईं इवेंट का आयोजन 10 से 13 जनवरी के बीच दोहा में होगा। इसके बाद खिलाड़ी मेलबर्न में जमा होंगे और 14 दिन के क्वारंटीन पर जाएंगे। इसके बाद खिलाड़ी मेलबर्न में 12 टीमों के एटीपी कप में खेलेंगे। इसी टूर्नामेंट के साथ एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट और एक अतिरिक्त एटीपी 250 टूर्नामेंट भी खेला जाएगा।

एटीपी कप पुरुष इवेंट का आयोजन 1-5 फरवरी के बीच मेलबर्न में होगा जबकि ऑस्ट्रेलियन ओपन 8 फरवरी से शुरु होगा।

अगली खबर