कैरोलिन-क्रिस्टिना की जोड़ी ने दूसरी बार जीता फ्रेंच ओपन खिताब, गॉफ-पेगुला की जोड़ी को दी करारी मात

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Jun 05, 2022 | 18:19 IST

Caroline Garcia-Kristina Mladenovic win: फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टिना म्‍लादेनोविच की जोड़ी ने अमेरिका की कोको गॉफ और जेसिका पेगुलो को फाइनल में मात देकर महिला युगल खिताब अपने नाम किया।

Caroline Garcia-Kristina Mladenovic
कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टिना म्‍लादेनोविच  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टिना म्लादेनोविच की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन खिताब जीता
  • गार्सिया-म्‍लादेनोविच ने कोको गॉफ व जेसिका पेगुला की जोड़ी को फाइनल में हराया
  • कैरोलिन और क्रिस्टिना की यह रोलां गैरां पर दूसरी महिला युगल चैम्पियनशिप है

पेरिस: फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टिना म्लादेनोविच की जोड़ी ने रविवार को यहां कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम महिला युगल खिताब अपने नाम किया।

कैरोलिन और क्रिस्टिना की यह रोलां गैरां पर दूसरी महिला युगल चैम्पियनशिप है। इस जोड़ी ने 2016 में भी यहां खिताब जीता था। कैरोलिन और क्रिस्टिना की जोड़ी ने एकल वर्ग की उप विजेता गॉफ और पेगुला की जोड़ी से फाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की।

18 वर्षीय गॉफ शनिवार को महिला एकल फाइनल में इगा स्वियातेक से हार गयी थीं। गॉफ और पेगुला पहली बार एक साथ मेजर युगल स्पर्धा में खेल रही थीं। वहीं क्रिस्टिना की यह छठी ग्रैंडस्लैम महिला युगल ट्रॉफी है, जिसमें से वह चार टिमिया बाबोस के साथ जीती हैं।

अगली खबर