चीन के एथलीट ने 28 साल की उम्र में संन्‍यास लेकर चौंकाया, कोरोना ने ली इसकी जान

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Apr 06, 2020 | 14:43 IST

Zhang Guowei retires: चीन के 28 साल के च्‍यांग गुवोवेइ अपने खास अंदाज में जश्‍न मनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्‍होंने 2015 विश्‍व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।

zhang guowei
च्‍यांग गुवोवेइ 
मुख्य बातें
  • चीन के एथलीट ने 28 साल की उम्र में संन्‍यास लेकर चौंकाया
  • रीम्‍स के चिकित्‍सक बर्नार्ड गोंजालेज ने कोरोना वायरस के कारण आत्‍महत्‍या की
  • कोरोना वायरस की महामारी के कारण दुनिया भर की खेल स्‍पर्धाएं निलंबित हैं

शंघाई: चीन के विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता ऊंची कूद के एथलीट च्यांग गुवोवेइ ने 28 साल की उम्र में संन्यास लेकर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया।

अपने खास अंदाज में जश्न मनाने के लिये मशहूर च्यांग ने बीजिंग 2015 की विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। उन्होंने लंदन 2012 और रियो 2016 ओलंपिक खेलों में भी हिस्सा लिया था।

च्यांग ने ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क वीबो पर अपने 34 लाख फालोअर्स से कहा, 'मुझे खेद है, मैं अब आगे कूद नहीं लगाऊंगा। मैंने संन्यास लेने का फैसला किया है।'

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आत्महत्या की

फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब रीम्स के चिकित्सक बर्नार्ड गोंजालेज ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद आत्महत्या कर ली। रीम्स क्लब ने बयान में कहा, 'बर्नाड गोंजालेज की मौत से रीम्स को गहरा सदमा पहुंचा है। केवल क्लब ही नहीं रीम्स के सैकड़ों लोग भी इससे आहत हैं।'

रीम्स के मेयर अर्नार्ड रोबिनेट ने कहा कि वह 60 वर्षीय गोंजालेज के आत्महत्या करने से वाकिफ हैं जो कि पिछले 20 साल से क्लब के साथ काम कर रहे थे।
उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया है कि डॉक्टर गोंजालेज ने एक पत्र छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। मैं सदमे में हूं क्योंकि मैं पिछले कई वर्षों से उन्हें जानता था। फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण 8,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अगली खबर