कॉनोर मैकग्रेगोर पहली बार बने सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले एथलीट, रोनाल्‍डो-मेसी को मात दी

Conor McGregor: पूर्व टू-डिविजन यूएफसी चैंपियन कॉनोर मैकग्रेगोर ने पहली बार सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली एथलीट्स में शीर्ष स्‍थान हासिल किया और क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो व लियोनेल मेसी जैसे दिग्‍गजों को पछाड़ा।

Conor McGregor
कॉनोर मैकग्रेगोर 
मुख्य बातें
  • पूर्व यूएफसी चैंपियन कॉनोर मैकग्रेगोर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले शीर्ष एथलीट पहली बार बने
  • 12 महीने में मैकग्रेगोर ने कॉनोर मैकग्रेगोर ने 13 अरब 24 करोड़ रुपए की कमाई की
  • मैकग्रेगोर के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो और लियोनेल मेसी शामिल हैं

नई दिल्‍ली: आयरलैंड के मिक्‍स्‍ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) फाइटर और अल्‍टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) आइकॉन कॉनोर मैकग्रेगोर ने बुधवार को अपने करियर में पहली बार दुनिया के सबसे अमीर एथलीट्स का ताजा पहना। पूर्व टू डिविजन यूएफसी चैंपियन नियमित रूप से दुनिया में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले एथलीट्स की टॉप-10 लिस्‍ट में नजर नहीं आते हैं, लेकिन 2021 में एमएमए स्‍टार ने निजी सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्‍थान हासिल किया।

मैकग्रेगोर ने युवेंट्स के सुपरस्‍टार क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो, बार्सिलोना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ते हुए खेल में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वालों में पहला स्‍थान हासिल किया। उल्‍लेखनीय है कि मैकग्रेगोर ने 2020 में केवल एक बाउट की, लेकिन एमएमए सुपरस्‍टार ने डोनाल्‍ड केरोने पर यादगार जीत के साथ करीब 22 मिलियन यूएस डॉलर (1 अरब 61 करोड़ रुपए) की कमाई की। मैकग्रेगोर ने जनवरी में केरोने पर प्रभावी जीत रिकॉर्ड हासिल की थी, जो 2020 में उनकी इकलौती फाइट थी।

फोर्ब्‍स ने दुनिया के टॉप-10 सबसे ज्‍यादा कमाई करने वालों की लिस्‍ट की घोषणा की, जिसके मुताबिक मैकग्रेगोर इस साल करीब 180 मिलियन यूएस डॉलर (13 अरब 24 करोड़ रुपए) की कमाई की। रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 158 मिलियन यूएस डॉलर (11 अरब 63 करोड़ रुपए) की कमाई रेसलिंग रिंग के बाहर हुई। आयरिश सुपरस्‍टार ने पहले प्रीमियर लीग क्‍लब मैनचेस्‍टर यूनाइटेड क्‍लब खरीदने की इच्‍छा जाहिर की थी, वह शीर्ष पर रहे और उनसे पीछे फुटबॉल जगत की दो मशहूर हस्तियां हैं।

रोनाल्‍डो से आगे निकले मेसी

मैकग्रेगोर के बाद अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो काबिज हैं। इस साल की लिस्‍ट में लियोनेल मेसी दूसरे स्‍थान पर हैं जबकि उनके बैलन डी ओर प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो तीसरे स्‍थान पर रहे। मेसी ने जहां पिछले साल करीब 130 मिलियन (9 अरब 57 करोड़ रुपए) यूएस डॉलर की कमाई की। वहीं रोनाल्‍डो करीब 120 मिलियन यूएस डॉलर (8 अरब 83 करोड़ रुपए) की कमाई करने में सफल रहे।

डलास काउब्‍वॉज क्‍वार्टरबैक डैक प्रीस्‍कॉट इस लिस्‍ट में 107.5 मिलियन यूएस डॉलर (7 अरब और 91 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ चौथे स्‍थान पर हैं। पांचवें स्‍थान पर लॉस एंजिलिस लेकर्स के आइकॉन लीब्रॉन जेम्‍स 96.5 मिलियन यूएस डॉलर (7 अरब और 10 करोड़ रुपए) और पेरिस सेंट जर्मेन के सुपरस्‍टार नेमार 95 मिलियन यूएस डॉलर (6 अरब 99 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ छठें स्‍थान पर हैं। 

स्विस टेनिस लीजेंड रोजर फेडरर 90 मिलियन यूएस डॉलर (6 अरब 62 करोड़ रुपए) ने भी टॉप-10 में एंट्री की है। एफ-1 में नए रिकॉर्ड स्‍थापित करने वाले लुईस हैमिल्‍टन ने 82 मिलियन यूएस डॉलर (6 अरब 3 करोड़ रुपए) की कमाई, एनएफएल टेंपा बे बुकानीर्स क्‍वार्टर बैक टॉम ब्रेडी 76 मिलियन यूएस डॉलर (5 अरब 59 करोड़ रुपए)  और ब्रूकलिन नेट्स स्‍टार केविन डुरंट 75 मिलियन यूएस डॉलर (5 अरब 52 करोड़ रुपए) ने टॉप-10 लिस्‍ट को पूरा किया।

दुनिया के सबसे अमीर टॉप-10 एथलीट्स की लिस्‍ट
एथलीट का नाम यूएस डॉलर में कमाई भारतीय रुपयों में कमाई
कॉनोर मैकग्रेगोर करीब 180 मिलियन यूएस डॉलर 13 अरब 24 करोड़ रुपए
लियोनेल मेसी करीब 130 मिलियन यूएस डॉलर 9 अरब 57 करोड़ रुपए
क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो 120 मिलियन यूएस डॉलर 8 अरब 83 करोड़ रुपए
डैक प्रीस्‍कॉट 107.5 मिलियन यूएस डॉलर 7 अरब और 91 करोड़ रुपए
लीब्रॉन जेम्‍स 96.5 मिलियन यूएस डॉलर 7 अरब और 10 करोड़ रुपए
नेमार 95 मिलियन यूएस डॉलर 6 अरब 99 करोड़ रुपए
रोजर फेडरर 90 मिलियन यूएस डॉलर 6 अरब 62 करोड़ रुपए
लुईस हैमिल्‍टन 82 मिलियन यूएस डॉलर 6 अरब 3 करोड़ रुपए
टॉम ब्रेडी 76 मिलियन यूएस डॉलर 5 अरब 59 करोड़ रुपए
केविन डुरंट 75 मिलियन यूएस डॉलर 5 अरब 52 करोड़ रुपए
अगली खबर