नोवाक जोकोविच की जगह दुनिया के नंबर.1 टेनिस खिलाड़ी बने दानिल मेदवेदेव

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Feb 28, 2022 | 19:44 IST

Daniil Medvedev number one tennis player in the world: टेनिस जगत में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दुनिया के नंबर.1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हटाकर अब दानिल मेदवेदेव शीर्ष खिलाड़ी बन गए हैं।

Daniil Medvedev
दानिल मेदवेदेव  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • एटीपी टेनिस रैंकिंग्स
  • दानिल मेदवेदेव बने दुनिया के नंबर.1 टेनिस खिलाड़ी
  • नोवाक जोकोविच को हटाकर बने नंबर.1 प्लेयर

रूस के दानिल मेदवेदेव सोमवार को पुरुषों की एटीपी टेनिस रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंचने वाले दुनिया के 27वें खिलाड़ी बन गये। मेदवेदेव ने 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को शीर्ष से हटाया। सर्बिया का यह खिलाड़ी रिकार्ड 361 सप्ताह तक नंबर एक रैंकिंग पर रह चुका है।

यूएस ओपन 2021 के चैंपियन मेदवेदेव पिछले 18 वर्ष, तीन सप्ताह और छह दिन में जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एंडी मर्रे के बाद नंबर एक रैंकिंग पर काबिज होने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं।

पुरुष टेनिस में पिछली बार नया नंबर एक खिलाड़ी पांच साल से भी अधिक समय पहले बना था जब मर्रे सात नवंबर 2016 को शीर्ष पर पहुंचे थे। मेदवेदेव शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले तीसरे रूसी खिलाड़ी हैं। येवगेनी काफेलनिकोव छह और मरात साफिन नौ सप्ताह तक शीर्ष पर रह चुके हैं।

अगली खबर