FIH Pro-League: अप्रैल में ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड की मेजबानी करेगा भारत 

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Mar 18, 2022 | 00:33 IST

भारत की पुरुषों की हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में आठ और नौ अप्रैल को ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड से भिड़ेगी, इस बार का ऐलान हॉकी इंडिया ने किया है।

Indian-mens-hockey-team
भारतीय पुरुष हॉकी टीम( साभार Hockey India) 
मुख्य बातें
  • 8 और 9 अप्रैल को नीदरलैंड से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम
  • पहले 19 और 20 फरवरी को खेले जाने थे एफआईएच प्रो लीग के ये मुकाबले
  • कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया था कार्यक्रम

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने गुरूवार को कहा कि भारतीय महिला टीम भुवनेश्वर में आठ और नौ अप्रैल को एफआईएच प्रो लीग के ‘डबल-हेडर’ मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन नीदरलैंड से भिड़ेगी। पहले दोनों टीमों को 19 और 20 फरवरी को एक दूसरे के आमने सामने होना था लेकिन गत चैम्पियन नीदरलैंड ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की थी जिससे इन्हें स्थगित कर दिया गया था।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोम्बाम ने विज्ञप्ति में कहा, 'बतौर मेजबान हम डच राष्ट्रीय महिला टीम का अप्रैल में यहां भारत में स्वागत करके खुश होंगे। भारतीय टीम की खिलाड़ियों में काफी उत्साह है क्योंकि वे घरेलू धरती पर पहली बार दुनिया की नंबर एक टीम से भिड़ेंगी।'

भारत ने अभी एफआईएच प्रो लीग में अभी तक छह मैच खेले हैं। भारत इससे पहले नीदरलैंड से ओलंपिक खेलों में अपने ग्रुप चरण के मैच में खेला था जिसमें उसे 1-5 से हार मिली थी। नीदरलैंड ने ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था।

अगली खबर