बायर्न म्यूनिख की अनोखी पहल, फुटबॉल क्लब ने फैंस का फ्री कोरोना टेस्ट कराने की पेशकश की

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Sep 14, 2020 | 22:05 IST

Bayern Munich in Super Cup: फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने सुपर कप फुटबॉल मुकाबले के मद्देनजर अनोखी पहल की है। बायर्न म्यूनिख ने फैंस का फ्री कोरोना टेस्ट कराने की पेशकश की है।

Footbal
सांकेतिक फोटो 

म्यूनिख: बायर्न म्यूनिख ने अगले सप्ताह हंगरी में होने वाले सुपर कप फुटबॉल मुकाबले के टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों का मुफ्त कोरोना वायरस परीक्षण कराने की पेशकश की है। हंगरी के अधिकारियों ने कहा है कि पारंपरिक रूप से यूरोपीय सत्र के इस शुरुआती टूर्नामेंट के लिए उन्हीं प्रशंसकों को देश में आने की इजाजत दी जाएगी जो कोविड-19 परीक्षण में नेगेटिव आए हों।

क्लब ने कहा कि मैच की टिकट खरीदने वाले बायर्न के 3000 प्रशंसकों का 21 और 22 सितंबर को स्टेडियम के साथ लगी पार्किंग में परीक्षण हो सकता है। बायर्न ने चैंपियन्स लीग का खिताब जीता था और 24 सितंबर को सुपर कप में उसका सामना यूरोपा लीग के विजेता सेविला से होगा।

यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा इस मैच को अपने क्लब और राष्ट्रीय टीम प्रतियोगिताओं के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति देने के परीक्षण के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।

अगली खबर