कोरोना का हाहाकारः ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले इरफान सहित 4 भारतीय एथलीट हुए संक्रमित

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated May 13, 2021 | 21:11 IST

Irfan covid positive: ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय पैदल चाल एथलीट के टी इरफान को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है। उनको मिलाकर चार एथलीट संक्रमित हो गए हैं।

KT Irfan, coronavirus positive, olympics
KT Irfan covid positive  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • ओलंपिक से पहले भारतीय खेल जगत को झटका
  • के टी इरफान हुए कोरोना से संक्रमित, चार एथलीट पाए गए कोविड पॉजिटिव
  • ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं टी इरफान

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पैदल चाल के एथलीट के टी इरफान सहित ट्रैक एवं फील्ड के पांच खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरु स्थित उत्कृष्टता केन्द्र में कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया। यह जांच पिछले शुक्रवार को की गयी थी और इसमें संक्रमित पाये जाने वाले खिलाड़ियों को पृथकवास पर रखा गया है।

साइ के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘शुक्रवार को की गयी जांच में कम से कम पांच एलीट (शीर्ष) एथलीट को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इन खिलाड़ियों को दूसरों से अलग रखा गया है।’’ इस सूत्र ने कहा कि एक अन्य पैदल चाल खिलाड़ी भी जांच में पॉजिटिव है लेकिन उसके नाम की पुष्टि नहीं की जा सकी।

साइ के सूत्र ने कहा, ‘‘चार पुरुष खिलाड़ी और एक महिला खिलाड़ी के अलावा चार सहयोगी सदस्यों को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ महिला खिलाड़ी अपने घर से केन्द्र आयी थी। खिलाड़ियों की जांच छह मई को की गयी थी और सात मई को उसका नतीजा मिला। इन सब ने 29 अप्रैल को कोराना वायरस से बचाव के टीके का पहला डोज लिया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ एक पुरुष खिलाड़ी और एक महिला खिलाड़ी का टीकाकरण नहीं किया गया था। उनकी जांच 10 मई को की गयी थी और कल उनका परिणाम आयेगा।’’ यह पता चला है कि महिला पैदल चाल एथलीटों में कोई भी जांच में संक्रमित नहीं मिला है। जापान के नोमी में एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप के 20 किमी के आयोजन में 31 साल के इरफान ने चौथे स्थान पर रहने के बाद 2019 में तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था।
साइ के सूत्र ने कहा कि एक खिलाड़ी को छोड़कर इस केन्द्र में अभ्यास कर रही पूरी हॉकी टीम जांच में नेगेटिव आयी है।

उन्होंने खिलाड़ी का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘इस खिलाड़ी की कल फिर से जांच की जाएगी।’’ पिछले महीने में साइ के केन्द्र में पांच खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे जिनमें ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली प्रियंका गोस्वामी, 1500 मीटर में एशियाई स्वर्ण पदक विजेता जिनसन जॉनसन लंबी दूरी की धावक पारूल चौधरी, स्टीपलचेस धावक चिंता यादव और पैदल चाल खिलाड़ी एकनाथ शामिल है।

रूस के पैदल चाल कोच अलेक्जेंडर अर्तस्बाशेव को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इस केन्द्र में महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और टीम की उनकी छह साथी खिलाड़ी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गयी थी। दो सप्ताह तक पृथकवास पर रहने के बाद ये सभी इस वायरस से उबर गये।

अगली खबर