गुवाहाटीः भारतीय फुटबॉल टीम ने 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में अपना पहला मैच बढ़त के बावजूद गंवा दिया। भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ 1-0 की अहम बढ़त बना रखी लेकिन मैच के अंतिम 10 मिनटों में ओमान ने दो गोल करके भारतीय टीम को 2-1 से हराया और करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। भारत की तरफ से एकमात्र गोल कप्तान सुनील क्षेत्री ने किया।
मैच में पहला गोल भारत की तरफ से कप्तान सुनील क्षेत्री ने किया। क्षेत्री ने 24वें मिनट में एक शानदार गोल के जरिए भारत का खाता खोला और इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मौजूद हजारों भारतीय फुटबॉल फैंस झूम उठे। भारत ने इसके बाद रक्षात्मक रणनीति अपनाई जिस बीच ओमान ने कई बार कोशिश की लेकिन पहले हाफ तक बढ़त भारत ने अपने पास बनाई रखी।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों को कुछ मौके मिले लेकिन किसी भी तरफ से स्कोर आगे नहीं बढ़ पा रहा था। मैच अंतिम 10 मिनटों में पहुंच गया और भारतीय टीम एक यादगार जीत से बस चंद मिनट दूर थी। हालांकि ओमान की टीम ने ऐसा होने नहीं दिया।
मैच के 82वें मिनट में ओमान के रबिया मनधार ने एक शानदार गोल के जरिए अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया जबकि आठ मिनट के बाद 90वें मिनट में रबिया ने एक और शानदार गोल करके अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। भारतीय डिफेंस पूरी तरह से यहां लचर नजर आया और इसका पूरा फायदा ओमान की फॉरवर्ड लाइन को मिला।