टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने जीता ओमान ओपन, एक दशक का खिताबी सूखा खत्म

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Mar 15, 2020 | 23:02 IST

Sharath Kamal clinches Oman Open: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने ओमान ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इसी के साथ लंबे खिताबी इंतजार को खत्म कर दिया।

शरत कमल
शरत कमल  |  तस्वीर साभार: Twitter

मस्कट: शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने रविवार को यहां शानदार प्रदर्शन के बूते आईटीटीएफ चैलेंजर प्लस ओमान ओपन ट्राफी जीतकर एक दशक के खिताबी इंतजार को खत्म किया। एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए उन्होंने फाइनल में पुर्तगाल के शीर्ष वरीय मार्कोस फ्रेटास को 6-11, 11-8, 12-10, 11-9, 3-11, 17-15 से शिकस्त दी।

सैंतीस साल के शरत ने अपना अंतिम खिताब 2010 में मिस्र ओपन में जीता था। इसके बाद वह 2011 मोरक्को ओपन और 2017 इंडिया ओपन में दो बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन ट्राफी हासिल नहीं कर पाये थे। चौथे वरीय शरत ने दो गेम में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सात सेट तक चले सेमीफाइनल में जीत हासिल की थी।

उन्होंने एक घंटे आठ मिनट के इस मैच में रूस के किरिल स्काचकोव 11-13, 11-13, 13-11, 11-9, 13-11, 8-11, 11-7 से जीत दर्ज की। फ्रेटास ने भारत के हरमीत देसाई को 5-11, 11-9, 6-11, 6-11, 11-8, 13-11, 11-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

अगली खबर