Year Ender 2020: वो युवा भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने साल 2020 को कर लिया अपने नाम

कोरोना संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया में खेल गतिविधियों पर अधिकांश समय लगाम लगी रही इसके बावजूद कुछ युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।

Indian Youth 2020
साल 2020 में चमकने वाले युवा भारतीय  
मुख्य बातें
  • कोरोना के कहर ने कई युवा खिलाड़ियों से छीन लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के मौके
  • बावजूद इसके कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
  • भारतीय खेल जगह में अपनी अमिट छाप छोड़ने में रहे कामयाब

नई दिल्ली: भारत युवाओं का देश है हर साल यहां कई नए खेल सितारे अपनी चमक छोड़ते हैं। लेकिन कोरोना का कहर साल 2020 में युवा खिलाड़ियों के रास्ते की सबसे बड़ी बाधा बना। बावजूद इसके उन्होंने हाथ आए मौकों को खाली नहीं जाने दिया। आइए ऐसे खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

जेहान दारूवाला: 22 वर्षीय जेहान दारूवाला ने साल 2020 का अंत धमाकेदार अंदाज में करते हुए फार्मूला 2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय रेसर बने। उन्होंने बहरीन में आयोजित साखीर ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया।

अमित फंगल: युवा मुक्केबाज अमित फंगल बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बने और रजत पदक अपने नाम किया। 

टी नटराजन: तेज गेंदबाज टी नटराजन ने आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन का ईनाम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह के रूप में मिला। उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में धमाल मचा दिया।

वरुण चक्रवर्ती: आईपीएल 2020 केकेआर लिए खेलने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती। चक्रवर्ती 14 मैच में 21.72 की औसत से कुल 18 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन का की बदौलत उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। लेकिन चोट के कारण हाथ में आया ये शानदार मौका उनके हाथ से निकल गया। 

अगली खबर