ATK-Mohun Bagan Merger: नई यात्रा में नजर आएगा मोहन बागान का इतिहास, प्रशंसक नहीं होंगे निराश 

स्पोर्ट्स
आईएएनएस
Updated Jul 10, 2020 | 13:19 IST

ATK-Mohun Bagan Merger: एटलेटिको डी कोलकाता और मोहन बागान के विलय से बनी इंडियन सुपर लीग की नई टीम में मोहन बागान की टीम का इतिहास नजर आएगा। टीम के नए बोर्ड की पहली बैठक आज है।

ATK MOHUN BAGAN
ATK MOHUN BAGAN 
मुख्य बातें
  • एटीके और मोहन बागान की टीम का इस साल हुआ है विलय
  • एटीके मालिक गोयनका ने मोहन बागान में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है
  • विलय के बाद गठिन नई टीम के लोगो, नाम और जर्सी का आज हो सकता है ऐलान

कोलकाता: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एटीके-मोहन बागान प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के बीच होने वाली बोर्ड की बैठक के परिणाम से मोहन बागान के प्रशंसक निराश नहीं होंगे। करीबी सूत्रों के अनुसार, आईएएनएस ने खबर दी थी कि भारत के सबसे पुराने क्लब में से एक मोहन बागान का इस साल जनवरी में आईएसएल चैंपियन एटीके में विलय हो चुका है। लेकिन वह अपनी पहचान नहीं खोएगा और इस बात की संभावना है कि क्लब का लोगो और प्रतिष्ठित हरे और मैरून रंग की जर्सी पूरी तरह से नहीं खत्म नहीं होगी।

नए बोर्ड के निदेशकों की पहली बैठक शुक्रवार को होनी है। बैठक में आर पी एसजी के चेयरमैन संजीव गोयनका और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भाग लेंगे। बैठक के बाद नए क्लब का नाम, लोगो और जर्सी के कलर की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।

एक करीबी सूत्र में बैठक की पूर्वसंध्या पर कहा, यह वास्तव में अलग मामला है, लेकिन यह कहा जा सकता है कि मोहन बागान के प्रशंसक निराश नहीं होंगे। ऐसा लग रहा है कि जर्सी में हरे और मैरून रंग को रखा जाएगा और मोहन बागान के लोगो को भी इससे दूर नहीं किया जाएगा।

तीन बार के आईएसएल चैंपियन एटीके और आई-लीग विजेता मोहन बागान इस साल जनवरी में एक हुए थे और एटीके मालिक गोयनका ने मोहन बागान में 80 प्रतिशत साझेदारी खरीदी है। 

पिछले महीने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में पंजीकरण कराते हुए नई फ्रेंचाइजी ने पांच निदेशकों को नाम दिए थे जिनमें उत्सव पारेख, मोहन बागान के श्रीनजॉय बोस और देबाशीष दत्ता के अलावा गॉतम रे और संजीव मेहरा के नाम थे। ऐसा माना जा रहा है कि सह मालिक गांगुली और मालिक गोयनका, बैठक में बोर्ड के सदस्य होंगे।


 

अगली खबर