Euro Cup: दो रोमांचक मैचों के बाद इटली और स्पेन ने यूरो कप सेमीफाइनल में बनाई जगह

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Jul 03, 2021 | 13:09 IST

इटली और स्पेन की टीम यूरो कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं। इटली ने बेल्जियम को शिकस्त दी जबकि स्पेन ने स्विटजरलैंड को हराया।

Italy
इटली ने बेल्जियम को 2-1 से हराया।  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • इटली की यूरो कप सेमीफाइनल में एंट्री
  • स्पेन ने भी सेमीफाइनल में किया प्रवेश
  • स्पेन ने पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की

जीत के अश्वमेधी रथ पर सवार इटली ने खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही बेल्जियम को 2-1 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इटली के लिये निकोलो बारेला और लोरेंजो इंसिने ने गोल दागे जबकि लियोनार्डो स्पिनाजोला ने दूसरे हाफ में बेल्जियम का एक शर्तिया गोल बचाया। अब इटली का अपराजेय अभियान 32 मैचों का हो गया है।

बेल्जियम के लिये एकमात्र गोल हाफटाइम से पहले रोमेलू लुकाकू ने किया। दूसरे हाफ में बेल्जियम को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन इटली के डिफेंडर चट्टान की तरह अडिग रहे। इटली का सामना अब मंगलवार को वेम्बले स्टेडियम में स्पेन से होगा। स्पेन ने पेनल्टी शूटआउट में स्विटजरलैंड को हराया।

पेनल्टी शूटआउट में जीता स्पेन 

स्पेन ने बेहद तनाव और दबाव के बीच खेले गए मैच में स्विटजरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। न पिछले पांच मैचों में नियमित पेनल्टी पर गोल नहीं कर सका था जिनमें दो यूरो 2020 में चूके थे। इस मैच में भी अतिरिक्त समय में कई मौके गंवाये जिससे स्विटजरलैंड ने 1-1 से बराबरी करके मैच को पेनल्टी शूटआउट तक खींचा।

इस मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरने के बाद आठवें ही मिनट में बढत बनाने वाली स्विटजरलैंड टीम को रक्षण की एक चूक भारी पड़ी। मिकेल ओइरजाबाल की निर्णायक पेनल्टी को गोलकीपर यान सोमेर बचा नहीं सके जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के काइलियान एमबाप्पे का शॉट बचाया था। स्पेन का सामना लंदन के वेम्बले स्टेडियम पर सेमीफाइनल में इटली से होगा। स्पेन 2008 और 2012 में यूरो चैम्पियन रह चुका है। वहीं स्विटरजलैंड इसी स्टेडियम पर 2018 विश्व कप के अंतिम 16 में स्वीडन से हारकर बाहर हुआ था।

अगली खबर