लुईस हैमिल्‍टन ने जीती 91वीं रेस, महान माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Oct 11, 2020 | 22:39 IST

Lewis Hamilton: लुईस हैमिल्‍टन ने माइकल शूमाकर के सर्वकालिक रिकॉर्ड 91 एफ1 रेस जीतने की बराबरी की। हैमिल्‍टन ने रविवार को एफिल ग्रां पी जीतकर यह उपलब्धि हासिल की।

lewis hamilton
लुईस हैमिल्‍टन  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • लुईस हैमिल्‍टन ने 91वीं रेस जीतकर माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की
  • माइकल शूमाकर के बेटे ने हैमिल्‍टन को पुराना हेलमेट भेंट किया
  • हैमिल्‍टन भी एक समय माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड को अटूट मानते थे

नरबर्ग: लुईस हैमिल्टन ने रविवार को यहां एफिल ग्रां प्री जीतकर माइकल शुमाकर के 91वीं फार्मूला वन जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिसे एक समय वह स्वयं भी अटूट मानते थे।

इस मौके पर शुमाकर के बेटे मिक ने हैमिल्टन को अपने पिता का पुराना हेलमेट भेंट किया। मर्सीडीज के हैमिल्टन ने इसके साथ ही शुमाकर के रिकॉर्ड सात विश्व खिताब की बराबरी करने की ओर भी कदम बढ़ाए।

हैमिल्टन के टीम के साथी वालटेरी बोटास रेस पूरी नहीं कर सके। हैमिल्टन ने रेड बुल के मैक्स वीरस्टापेन को लगभग पांच सेकेंड के समय से पछाड़ा। रेनो के डेनियल रिकियार्डो ने तीसरा स्थान हासिल किया।

अगली खबर