क्रिस्टल पैलेस को हराकर मैनचेस्टर सिटी ने ईपीएल खिताब की ओर कदम बढ़ाए

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated May 03, 2021 | 04:00 IST

English Premier League (EPL), Machester City vs Crystal Palace: मैनचेस्टर सिटी ने क्रिस्टल पैलेस को शिकस्त देकर ईपीएल खिताब की ओर मजबूती से कदम बढ़ाए हैं।

Manchester City
मैनचेस्टर सिटी (Manchester City)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • ईपीएल - इंग्लिश प्रीमियर लीग
  • मैनचेस्टर सिटी ने क्रिस्टल पैलेस को हराया
  • जीत के साथ ईपीएल खिताब की ओर मजबूती से आगे बढ़े

लंदनः मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को क्रिस्टल पैलेस को 2-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। सिटी की ओर से सर्जियो एगुएरो ने 57वें जबकि फेरान टोरेस ने 59वें मिनट में गोल दागा।

लीवरपूल की टीम अगर रविवार को मैनचेस्टर यूनाईटेड को हरा देती है तो सिटी की टीम खिताब जीत लेगी क्योंकि दूसरे स्थान पर मौजूद यूनाईटेड की टीम के पास ही उसे खिताब जीतने से रोकने का मौका है।

सिटी को खिताब के लिए सिर्फ एक और जीत दर्ज करनी है। मैनचेस्टर सिटी के 34 मैचों में 80 अंक हैं जबकि यूनाईटेड की टीम 33 मैचों में 67 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। अन्य मैचों में एवर्टन को एस्टन विला के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि ब्राइटन ने लीड्स को 2-0 से हराया।

अगली खबर