नीरज चोपड़ा का एक और शानदार प्रदर्शन, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए किया क्वालिफाई

Neeraj Chopra News: नीरज चोपड़ा का एक और शानदार प्रदर्शन, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए किया क्वालिफाई

Neeraj Chopra Qualifies For Javelin Throw Final At World Athletics Championships
नीरज चोपड़ा का एक और शानदार प्रदर्शन, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए किया क्वालिफाई 
मुख्य बातें
  • भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिपमें भी बिखेरा जलवा
  • अपने पहले ही अटेम्प्ट में ही 88.39 मीटर दूरी तक भाला फेंकते हुए किया फाइनल के लिए क्वालिफाई
  • पिछले महीने स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग में रिकॉर्ड बना चुके हैं नीरज

Neeraj Chopra News: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में क्वालीफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन किया है। नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 88.39 मीटर थ्रो के साथ पुरुषों की भाला फेंक फाइनल में जगह बना ली है। टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी स्वर्णिम सफलता के करीब पहुंच चुके हैं।  

अमेरिका में आयोजित हो रही है प्रतियोगिता

अमेरिका के ओरेगॉन में आयोजित इस स्पर्धा में नीरज चोपड़ा के इवेंट में कुल 34 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन राउंड के पूल ए में थे और थ्रो करने वाले पहले खिलाड़ी थे। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने लक्ष्य को पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लिया। फाइनल मुकाबला रविवार तड़के होगा।  विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिए भाला फेंक में ऑटोमेटिक क्वालीफाइंग मार्क 83.50 मीटर था। 

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने फिर किया कमाल, अब प्रतिष्ठित डायमंड लीग में जीता मेडल

बनाया था नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 

नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने  प्रतिष्ठित स्टाक्होम डायमंड लीग में  89.94 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक अपने नाम किया था। चोपड़ा अगस्त 2018 में ज्यूरिख में डायमंड लीग मीट में चौथे स्थान पर रहे थे। वह चार साल में पहली बार डायमंड लीग में खेल रहे थे। वह सात बार डायमंड लीग मीट - 2017 में तीन बार और 2018 में चार बार - में हिस्सा ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra:'टाइम्स नाउ नवभारत' से खास बातचीत में गोल्ड मेडल विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा ने कही ये बड़ी बात

अगली खबर