PKL FINAL: प्रो कबड्डी लीग के फाइनल की तारीख का हुआ ऐलान, यहां देखें प्लेऑफ का पूरा कार्यक्रम

स्पोर्ट्स
आईएएनएस
Updated Feb 16, 2022 | 22:31 IST

PKL Final date and time, Pro Kabaddi League playoff schedule: प्रो कबड्डी लीग के फाइनल की तारीख सामने आ गई है। पीकेएल के प्लेऑफ का कार्यक्रम घोषित हो गया हहै।

PKL Final, PKL Playoff schedule announced
पीकेएल प्लेऑफ का कार्यक्रम जारी (ProKabaddi)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • प्रो-कबड्डी लीग 2021-22
  • पीकेएल फाइनल की तारीख का हुआ ऐलान
  • प्रो कबड्डी लीग के प्लेऑफ मुकाबले का शेड्यूल जारी

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन आठ का फाइनल 25 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि प्लेऑफ के लिए क्रमश: 21 और 23 फरवरी को खेला जाएगा। यह जानकारी मशाल स्पोर्ट्स के आयोजकों ने बुधवार को दी। शीर्ष छह टीमें ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगी, जिसमें टेबल टॉपर्स 'पटना पाइरेट्स' नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है।

आयोजकों की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया, "शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरू व्हाइटफील्ड होटल में चल रही लीग बायो-बबल में रहकर आयोजित की जाएगी। सफलतापूर्वक मैच आयोजित करने और सौ से अधिक मैचों के पूरा होने के बाद, पीकेएल आठ लीग का सफल समापन करने जा रहा है।"

उन्होंने कहा, "हम बिना किसी ब्रेक के दिन-प्रतिदिन लीग का संचालन करने में सक्षम हैं। यह न केवल कबड्डी के लिए, बल्कि सभी इनडोर और संपर्क खेलों को फिर से शुरू करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।"

प्रो कबड्डी के मशाल स्पोर्ट्स एंड लीग कमिश्नर के सीईओ अनुपम गोस्वामी ने कहा, मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं क्योंकि वे अंक तालिका में शीर्ष स्थान पाने के लिए एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं।

प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल (PKL Playoff Schedule)

21 फरवरी, 2022 (सोमवार)

एलिमिनेटर 1 : तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम बनाम छठे स्थान पर रहने वाली टीम का मैच शाम 7:30 बजे।

एलिमिनेटर 2 : चौथे स्थान पर रहने वाली टीम बनाम पांचवीं रैंकिंग वाली टीम का मैच रात 8:30 बजे से शुरू होगा।

23 फरवरी 2022 (बुधवार)

सेमी-फाइनल 1 : प्रथम क्रम की टीम (पटना पाइरेट्स) बनाम एलिमिनेटर विजेता एक का खेल शाम 7:30 बजे से होगा।

सेमी-फाइनल 2 : दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर के विजेता दो का खेल रात 8:30 बजे से।

25 फरवरी, 2022 (शुक्रवार)

फाइनल : सेमीफाइनल एक के विजेता बनाम सेमीफाइनल दो के विजेता का खेल रात 8.30 बजे से आयोजित होगा।

अगली खबर