PKL: गुजरात जायंट्स ने गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को किया पस्त

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Feb 01, 2022 | 22:27 IST

Gujarat Giants vs Bengal Warriors, Pro Kabaddi League: प्रो-कबड्डी लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने बंगाल वॉरियर्स को मात देकर कदम आगे बढ़ाए।

PKL: Gujarat Giants beat Bengal Warriors
गुजरात जायंट्स ने बंगाल वॉरियर्स को मात दी (ProKabaddi)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • प्रो-कबड्डी लीग 2021-22 - 1 फरवरी
  • गुजरात जायंट्स ने बंगाल वॉरियर्स को दी मात
  • गुुजरात के लिए अजय कुमार और प्रदीप कुमार फिर चमके

गुजरात जायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में मंगलवार को गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को 34-25 से हराया। गुजरात के लिए अजय कुमार ने नौ अंक बटोरे जबकि प्रदीप कुमार ने सात अंकों के साथ योगदान दिया।

बंगाल के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने नौ अंक बनाए लेकिन परवेश भैंसवाल और सुनील कुमार की देखरेख में गुजरात की रक्षापंक्ति के शानदार खेल के आगे वह सहज नहीं दिखे।

मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर दिखी। पहले हाफ के गुजरात की टीम सिर्फ एक अंक (13-12) से आगे थी। मध्यांतर के बाद गुजरात के कोच ने राकेश नरवाल की जगह राकेश एस को मैदान में उतारने का फैसला किया और इस युवा खिलाड़ी ने सुपर रेड से तीन अंक बटोरकर इस फैसले को सही साबित किया। इसके बाद गुजरात जायंट्स ने अपनी बढ़त को और मजबूत करना जारी रखा और नौ अंकों से बड़ी जीत दर्ज की।

अगली खबर