प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को मेडल जीतने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने दोनों पहलवानों के मेडल जीतने को खास उपलब्धि बताया है। बता दें कि बजरंग ने रविवार को सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। बजरंग का चैंपियनशिप में यह कुल चौथा मेडल है और वह यह कमाल करने वाले भारत के इकलौते पहलवान हैं।
'यह उपलब्धि खास है क्योंकि...'
वहीं, विनेश ने बेलग्रेड में पिछले सप्ताह 53 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। उन्होंने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाली देश की पहली महिला पहलवान है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को मोदी ने ट्विटर पर बजरंग और विनेश की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे पहलवानों ने हमें गौरवान्वित किया है। बेलग्रेड में विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर विनेश और पूनिया को बधाई।' उन्होंने कहा, 'यह उपलब्धि विशेष है क्योंकि इस प्रतियोगिता में दो पदक जीतने वाली विनेश पहली महिला है और बजरंग पूनिया चार पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं।'
'हम खिलाड़ी है रोबोट नहीं'
गौरतलब है कि चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के बाद सोशल मीडिया पर विनेश को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। महिला पहलवान ने लोगों के इस रवैये को निराशाजनक करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'खिलाड़ी भी इंसान होते हैं। खिलाड़ी होने का यह मतलब नहीं कि हम किसी भी टूर्नामेंट में रोबोट की तरह काम करें। मुझे यह नहीं पता कि यह संस्कृति सिर्फ भारत में ही है या और जगह भी है। जहां लोग घर में बैठकर ही विशेषज्ञ बन जाते है।'
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक की हार के बाद कुश्ती छोड़ना चाहती थीं विनेश फोगाट, इस वजह से बदला मन और रचा इतिहास