Pro Kabaddi Player Auction 2022 Live Streaming, PKL Season 9 Auction Live Telecast, Date and Time: अब एक बार फिर प्रो कबड्डी लीग फैंस के पास टीमों को बनते देखने का मौका है। पीकेएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन मुंबई में होने जा रहा है, आइए जानते हैं कि सीजन 9 के लिए होने वाले प्लेयर ऑक्शन को आप कब और कहां देख सकते हैं, व इससे जुड़ी कुछ अन्य अहम जानकारियां।
कब और कहां होगा पीकेएल-9 ऑक्शन का आयोजन?
प्रो कबड्डी लीग 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 5 और 6 अगस्त को मुंबई में होगा।
इस बार प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में 500+ खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी। टूर्नामेंट की 12 टीमें अपनी पसंद के खिलाड़ियों की बोलियां लगाने मैदान में होंगी।
पीकेएल-9 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 5 और 6 अगस्त को मुंबई में शाम 6.30 बजे से शुरू होगा।
प्रो कबड्डी लीग 2022 के लाइव प्रसारण को आप शुक्रवार और शनिवार को शाम 6.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी को आप डिजनी+ हॉटस्टार पर शाम 6.30 बजे से देख पाएंगे।
प्रो कबड्डी लीग की नीलामी से पहले सभी टीमों ने कुल 111 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस बार फ्रेंचाइजी टीमों ने 41 युवा खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। इरान केे मोहम्मदरेजा शादलुई एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं जिनको रिटेन किया गया है। इस बार प्राइस कैटेगरी की बात करें तो ए कैटेगरी में 30 लाख रुपये, बी कैटेगरी में 20 लाख रुपये, सी कैटेगरी में 10 लाख रुपये और डी कैटेगरी में 6 लाख रुपये की रकम निर्धारित हुई है।