जीत के साथ पीवी सिंधू ने मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

PV Sindhu cruises into QF of Malaysia Masters: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

PV Sindhu
पीवी सिंधू (PV Sindhu)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • मलेशिया मास्टर्स 2022
  • पीवी सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
  • बी साई प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा

Malaysia Masters 2022: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को खेले गए महिला सिंगल्स राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में सिंधू ने चीन की हांग यिमान को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री हासिल की।

मलेशिया मास्टर्स में सातवीं वरीयता प्राप्त भारत की पीवी सिंधू ने 32वीं रैंकिंग वाली यिमान को 28 मिनट में 21-12, 21-10 से शिकस्त दी। अब उनका सामना अंतिम आठ में चिर प्रतिद्वंद्वी चीनी ताइपै की ताइ जू यिंग से होगा। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू का रिकॉर्ड 5-16 का है। पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन में भी उसने सिंधू को हराया था।

उधर, मेन्स सिंगल्स वर्ग में भारतीय शटलर बी साइ प्रणीत को चीन के लि शिफेंग ने 21-14, 21-17 से मात दी। कोर्ट नंबर.4 में खेलते हुए प्रणीत को शिफेंग ने 42 मिनट तक चले मैच में मात दी।

अगली खबर